Punjab: CM ने फतेहगढ़ साहिब को लेकर CM मान का पार्टी नेताओं को निर्देश..बोले जनता से जुड़ें नेता

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के सीएम ने फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) को लेकर सीएम मान ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिए। आम आदमी पार्टी (AAP) की लोकसभा चुनाव में जीत को पक्की करने के लिए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने तीसरे दिन श्री फतेहगढ़ साहिब लोकसभा (Lok Sabha) हलके के नेताओं से मीटिंग की। सीएम मान बोले जनता से जुड़ें नेता…
ये भी पढ़ेः जालंधर पहुंचे AAP सांसद संदीप पाठक का BJP पर हमला..कहा हमारी लीडरशिप से डरी हुई BJP..शराब घोटाला झूठा केस

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इस दौरान सीएम ने हलके के हालातों को लेकर उनसे फीडबैक लिया। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सारे विधायकों को हिदायत दी कि पार्टी की तरफ से किए कामों को आम जनता के बीच लेकर जाएं। बड़े-बड़े प्रोग्रामों की जगह गांव में छोटे-छोटे प्रोग्राम कर लोगों से जुड़ा जाए। सरकारी उपलब्धियों को लोगों को बताया जाए।

सीएम मान हर हलके को देंगे इतने दिन

पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी (Gurpreet Singh GP) ने मीटिंग के बाद कहा कि 2 साल के कार्यकाल में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि पार्टी जीतेगी। वहीं, उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल से बीजेपी सरकार ने धक्का किया है। इस बार पार्टी पंजाब के साथ ही दिल्ली की सारी सीटें जीतेगी। सीएम हर हलके के लिए 3 से 4 दिन देंगे। इस दौरान वह रोड शो से लेकर डोर-डोर प्रचार करेंगे।

Pic Social Media

वहीं, जब गुरप्रीत सिंह जीपी (Gurpreet Singh GP) से पूछा गया कि इस बार चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए वह 2 सीटों पर चुनाव हार गए थे। ऐसे में अब उन्हें लोग मुंह नहीं लगाएंगे। जीपी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी मुकाबले में नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस मजबूरी में छोटी थी। इस बारे में वह पहले भी अपनी बात साफ कर चुके हैं।

Pic Social Media

विधानसभा चुनाव की रणनीति से चल रहा है काम

संदीप पाठक को राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। वह वोटरों व कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने में माहिर माने जाते हैं। भले ही राज्य में अब आप की सरकार है। लेकिन चुनाव जीतने के लिए रणनीति बिल्कुल विधानसभा चुनाव की रखी गई। इसी के चलते वह सीधे जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं को मोटिवेट कर रहे हैं।

इससे पहले वह चंडीगढ़ (Chandigarh) में सभी हलकों के नेताओं, मंत्रियों से मीटिंग कर चुके हैं। साथ ही लोगों से कैसे जुड़ना है। इस बारे में उन्हें ट्रेनिंग दी गई थी। अब तक वह लुधियाना, अमृतसर और जालंधर समेत कई हलकों को कवर चुके हैं। वहीं, लगातार उनकी मीटिंग जा रही है। इस पूरे हफ्ते मीटिंग का दौर चलेगा।

इन मुद्दों को लेकर जाएंगे लोगों के बीच

बता दें कि पार्टी ने तय किया है कि इस चुनाव में 2 साल में मान सरकार (Mann Sarkar) ने जो भी काम किए हैं, उन्हीं को लोगों के बीच लेकर जाएंगे। इनमें 43 हजार युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी, फ्री बिजली और राशन, खेतों के आखिरी सिरे तक नहरी और सरकार आपके द्वार जैसे मुद्दे शामिल हैं।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) साफ कर चुके हैं कि चुनाव में 2 साल में किए गए कामों को आधार बनाया जाएगा। साथ ही बीजेपी सरकार को निशाना बनाया जाएगा। क्योंकि केंद्र की बीजेपी सरकार ने पंजाब के साथ धक्का किया है।