CM केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध..7 अप्रैल को सामूहिक देशव्यापी उपवास करेगी AAP

Trending चुनाव 2024 दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति

Delhi News: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 7 अप्रैल को पूरे देश में सामूहिक उपवास करेगी। मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बुधवार को उपवास (Fasting) की जानकारी देते हुए देशवासियों से अपील की कि अगर आप सीएम केजरीवाल (CM Kejrival) का समर्थन करते हैं और संविधान-लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं तो जहां हैं, वहीं सामूहिक उपवास करें। आप के दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक, सांसद, पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर जुटेंगे।
ये भी पढ़ेः सुनीता केजरीवाल से मिले AAP विधायक..कहा हम CM केजरीवाल के साथ, जेल से चलाएं सरकार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि यह आप का व्यक्तिगत कार्यक्रम नहीं है, बल्कि देशभक्त लोगों का कार्यक्रम है। देश में दहशत फैलाने व अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले लोग उपवास में अवश्य भाग लें। वे घर, गांव, मोहल्ले, ब्लॉक, तहसील, जिला स्तर उपवास कर सकते हैं। वे कार्यक्रम के दौरान रघुपति राघव-राजा राम भजन सुनेंगे और प्रार्थना करेंगे। इसके पीछे केजरीवाल को और शक्ति उपलब्ध कराने की मंशा है।

Pic Social Media

मोदी सरकार ने 2 साल से दिल्ली में फर्जी शराब घोटाले की साजिश कर ‘आप’ व केजरीवाल को खत्म करने का अभियान चला रखा है। सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह (Sanjay Singh) को जमानत मिलने के बाद एक बात स्पष्ट हो गई है कि बिना किसी सबूत और प्रमाण के डरा-धमकाकर, दबाव बनाकर, लोगों को सरकारी गवाह बनाकर, झूठे आरोप लगाकर आप नेताओं की गिरफ्तारियां की गईं हैं। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रामलीला मैदान में पूरा देश इकट्ठा हुआ। पूरे देश में उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आवाज उठ रही है।