लंदन की तरह चमक उठेगा प्रयागराज..ऐसा बन जाएगा शहर

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। महाकुंभ 2025 से पहले शहर को लंदन के जैसा ही खूबसूरत बना दिया जाएगा। इसी क्रम में महाकुंभ के लगभग आठ हजार करोड़ के प्रोजेक्ट के काम की अब हर दिन समीक्षा होगी। हर दिन की प्रगति रिपोर्ट तैयार होगी जिसे शासन को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः कई हिट फिल्में देने के बाद IAS बन गई ये हीरोइन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः जाईए लुधियाना..देहरादून..हिंडन एयरपोर्ट से बुकिंग शुरू

बड़ी परियोजनाओं के कार्य शुरू कराने को अब अफसर कैंप करेंगे। कार्य जल्द शुरू कराने के लिए मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और उनकी टीम अब कैंप करेगी।
इन कार्यों की होगी समीक्षा
इस दौरान रिंग रोड, सड़क की प्रमुख सड़कों, चौराहों, आरओबी, डिजिटल कुंभ म्यूजियम, रोपवे, रिवर फ्रंट टाइप रोड्स, प्रयागराज-रायबरेली हाईवे फोरलेन, फाफामऊ सिक्सलेन ब्रिज समेत अन्य बड़े प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। जिन परियोजनाओं के लिए सेना से जमीन ली जानी है, उसके लिए सैन्य अफसरों से बैठक भी करेंगे। इसके अलावा रेलवे, भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण, एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठकें होंगी।

कुंभ मेलाधिकारी ने बताया कि जो दीर्घकालीन परियोजनाएं चल रही हैं, उनके काम में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा जो प्रोजेक्ट अभी किसी वजह से नहीं शुरू हो सके हैं, उन्हें इसी हफ्ते आरंभ कराने की कोशिश की जाएगी। खासतौर पर जमीन के चलते अटकी परियोजनाओं पर ज्यादा जोर रहेगा।
Read Prayagraj Mahakumbh, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi