पंजाब-चंडीगढ़ में एक दिन वोटिंग..जानिए आंकडों का गणित क्या कहता है?

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरे देशभर में चल रही है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंजाब-चंडीगढ़ (Punjab-Chandigarh) में एक दिन वोटिंग होगी। पंजाब की 13 सीटों, चंडीगढ़ की 1 सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग (Voting) होगी। काउंटिंग 4 जून को होगी। जानिए आंकडों का गणित क्या कहता है?
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

18वीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 की तैयारी पूरे देशभर में चल रही है। 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की। नवनियुक्त चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा। मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे।

देशभर में 7 चरणों में इन तारीखों पर होगा मतदान

फेज 1 में 19 अप्रैल को 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान होगा। वहीं फेज 2 में 26 अप्रैल को 12 राज्य के 88 सीटों पर मतदान होगा। फेज 3 में 7 मई को 13 राज्य के 94 सीटों पर मतदान होगा। तो वहीं, फेज 4 में 13 मई को 10 राज्य के 96 सीटों पर मतदान होगा।

Pic Social Media

बात करें फेज 5 की तो इस फेज में 20 मई को 8 राज्य के 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6 में 25 मई को को 7 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7 में 1 जून को 8 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा। परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है।

पंजाब-चंडीगढ़ में 1 जून को होगी वोटिंग

पंजाब-चंडीगढ़ की तो यहां की 1 सीट, पंजाब-चंडीगढ़ के लिए एक ही चरण में वोटिंग है, जो 7वें यानी आखिरी चरण (1 जून) में होगी। इनमें पंजाब में 2 करोड़ 12 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। चंडीगढ़ में तकरीबन साढ़े 6 लाख से ज्यादा वोट डालेंगे।

ये भी पढ़ेः बैसाखी के मौके पर पंजाब के CM भगवंत मान ने दी बड़ी खुशखबरी

Pic Social Media

पंजाब में पिछले 2 चुनाव कब-कब?

2019 में आखिरी चरण में 19 मई को एक साथ वोटिंग: वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में देशभर में 7 चरण में वोटिंग हुई थी। उस समय पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण यानि 19 मई को एक साथ मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई। 2019 में कांग्रेस ने पंजाब में 8, अकाली दल ने 2, बीजेपी ने 2 और आम आदमी पार्टी ने 1 सीट जीती थी।

2014 में भी सभी सीटों पर एक दिन मतदान: वर्ष 2014 में भी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 30 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान कराया गया। तब आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में पहली बार चुनाव लड़ा और 13 में से 4 सीटें जीतीं। 3 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर अकाली दल विजयी रहा था। बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी।

Pic Social Media

चंडीगढ़ में पिछले 2 चुनाव कब-कब?

2019 में आखिरी चरण में वोटिंग: वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में देशभर में 7 चरण में वोट पड़े। उस समय चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर आखिरी चरण यानि 19 मई को मतदान कराया गया। मतगणना 23 मई को हुई जिसमें बीजेपी की किरण खेर लगातार दूसरी बार यहां से विजयी रहीं। कांग्रेस के पवन कुमार बंसल दूसरे नंबर पर रहे।

2014 में बीजेपी ने तोड़ा बंसल की जीत का सिलसिला: वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन कुमार बंसल के खिलाफ सेलिब्रिटी कार्ड खेलते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर को मैदान में उतारा। 16 मई 2014 को आए चुनाव नतीजों में किरण खेर विजयी रहीं। उससे पहले वर्ष 1999, 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पवन कुमार बंसल ने लगातार 3 बार चंडीगढ़ सीट से जीत दर्ज की थी।