Noida-ग्रेटर नोएडा..ना करें ये गलती..लाइसेंस होगा रद्द..गाड़ी भी सीज़

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा

Noida News : अगर आप भी यूपी की सड़कों पर अपने वाहने के साथ चलते हैं तो सावधान हो जाइए। यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी सख्त हो गई है। अगर आप सड़कों पर चलने के दौरान ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन नहीं करते तो यह आपको काफी महंगा पड़ सकता है। यूपी की योगी सरकार बड़ा फैसला प्रदेशभर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के कारण हादसों की संख्या में भी बढ़ोतरी को कम करने के लिए लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा के किसानों की बल्ले-बल्ले..यमुना प्राधिकरण खरीदेगी 5000 हेक्टेयर ज़मीन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Supertech Ev1 में लिफ्ट को लेकर आर-पार के मोड में रेजिडेंट्स
आपको बता दें कि अगर अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों को नहीं मानता है तो उसका न सिर्फ चालान काटा जाएगा बल्कि लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा। नए ट्रैफिक नियम के मुताबिक अगर तीन बार से ज्यादा किसी का चालान हुआ तो उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। मुख्य सचिव ने व्हीकल रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए डीएम और कमिश्नर को निर्देश दिये हैं। वहीं आंकड़ों के अनुसार रोड एक्सीडेंट और मौतों के आंकड़े में 6% की वृद्धि हुई है।

इस मामले में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (Transport Commissioner) ने पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंप, ड्रिंक एंड ड्राइव और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। दिसंबर के पहले हफ्ते में हुई में रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे।
आपको बता दें कि नोएडा में साल 2023 में 14 लाख से ज्यादा चालान किए गए हैं। ओवर स्पीडिंग के करीब 70 हजार चालान काटे गए। रेड लाइट जंप के 69 हजार चालान हुए हैं। वहीं बाइक पर ट्रिपलिंग मामले में 22 हजार से ज्यादा चालान किए गए हैं। ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल मामले में साढ़े 10 हजार से ज्यादा चालान कटा है। ड्रिंक एंड ड्राइव के करीब 500 चालान किए गए हैं। 250 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए। 3,600 से ज्यादा लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए ट्रैफिक विभाग ने ARTO ऑफिस भेजा है।
ऐसी स्थिति में वाहन का पंजीकरण भी निरस्‍त होगा 

इतना ही नहीं, तीन बार से अधिक चालान होने पर उनका लाइसेंस निरस्‍त करने का भी नियम बनाया गया है। अगर इसके बाद भी चालक नहीं सुधर रहा है तो उनके वाहन का पंजीकरण निरस्‍त कर दिया जाएगा।

READ: Transport Commissioner-Yogi Sarkar-New Rule-khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi