Greater Noida: गौर सिटी 14th एवेन्यू के निवासियों का ‘संकल्प’

दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी गौर सिटी2 के 14th एवेन्यू से आ रही है। जहां स्थानीय निवासियों के सेतु एवं मुखर कार्यदल संकल्प की तरफ से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दादरी के माननीय विधायक तेज पाल नागर जी को आमंत्रित किया गया। जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोसायटी के क्लब में किया गया। जिसमें तृप्ति गुप्ता, रंजनी, पिंकी झा, पम्मी यादव ने विधायक तेजपाल नागर का स्वागत किया।

कार्यक्रम में संकल्प के सूत्रधार संजीव तिवारी, गिरिराज शर्मा, भाटी, यादव, सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद रहे। संजीव तिवारी ने 14th एवेन्यू की समस्याओं को विधायक तेजपाल नागर के सामने रखी। जिसके बाद तेजपाल नागर जी ने सुविधाओं का जल्द निबटारा करने का आश्वासन दिया।

मीटिंग के मुख्य प्वाइंट्स

1. ताज हाइवे पर फुटओवर ब्रिज बनवाने का अनुरोध किया गया ताकि नागरिकों को होने वाली असुविधा दूर हो सके। इस हेतु विधायक महोदय ने विचार करने का आश्वासन दिया।

2. 14th AVENUE के गेट के सामने की सड़क की चौड़ाई विस्तार का अनुरोध किया गया ताकि प्रतिदिन होने बाए ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सके। इस हेतु विधायक महोदय ने विचार करने का आश्वासन दिया।

3. सोसाइटी के मुख्य मेन गेट के सामने प्रतिदिन होने वाले ट्रैफिक जमाव को नियंत्रित करने हेतु मुख्य द्वार के सामने ट्रैफिक पुलिस के स्थाई नियुक्ति के अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई करते हुए माननीय विधायक जी ने मोबाइल पर ट्रैफिक पुलिस उपयुक्त से बात की और पुलिस उपयुक्त ने इस प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित करने का आश्वासन दिया।

4. 14 एवेन्यू के समीप खेल मैदान बनवाने का अनुरोध किया गया जिसपर विचार का आश्वासन दिया गया।

5. ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में शवदाह गृह / शमशान घाट बनवाने का अनुरोध पर माननीय विधायक महोदय द्वारा प्रशासन स्तर पर बातचीत करके अगले 8माह से कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया गया।

6. गौवंश की सुरक्षा के लिए एक गौशाला: निवासियों की आस्था और गौ वंश की सुरक्षा के लिए गौशाला बनवाने के अनुरोध को ध्यानपूर्वक सुना गया और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

7. जन समुदाय भवन का निर्माण अनुरोध किया गया जिस हेतु कार्रवाई का आश्वासन दिया गया

8. गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सार्वजनिक / सुलभ शौचालय  का अनुरोध किया गया और बातचीत के बाद शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

9. गौर संस, ग्रेटर नोएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण के साथ 14 एवेन्यू रहवासियों की विधायक महोदय की उपस्थिति में निम्न  लंबित मुद्दों हेतु तत्काल प्राथमिकता के आधार पर बैठक कराने का अनुरोध किया गया। O, P, Q R, U, V टावरों हेतु गौर संस द्वारा “पूर्णता ( कंप्लीशन) प्रमाणपत्र” प्राप्त करने हेतु अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने एवम इनकी रजिस्ट्री रुकी हुई होने की ओर आकर्षित किया गया तथा इनकी रजिस्ट्री कराने के अनुरोध पर विधायक महोदय ने सूचित किया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में समस्त रुकी हुई फ्लैट रजिस्ट्री हेतु आदरणीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर एक सीमित बनाई गई है जो शीघ्र इस मुद्दे पर आवश्यक कार्रवाई कराएगी।

READ: GAUR City2-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Gopalganj-Latest News Bihar- Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi