दहेज ने ले ली महिला डॉक्टर की जान..विलेन निकला प्रेमी डॉक्टर

TOP स्टोरी Trending

Kerala News: केरल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला डॉक्टर ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है। जिसको लेकर अब काफी सवाल खडडे हो रहे हैं। आपको बता दें कि केरल में कथित तौर पर दहेज मांगे जाने से महिला डॉक्टर शहाना (Doctor Shahana) के सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद शहाना के भाई ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन की जिससे शादी होने वाली थी, वो लड़का पैसों का लालची था। उन लोगों ने गोल्ड, बीएमडब्ल्यू कार (Bmw Car) और जमीन की मांगें थे, जिसे हम देने में असमर्थ थे।
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: इन राज्यों में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामले, NCRB ने जारी की ये चौंकाने वाली रिपोर्ट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः भूलकर भी न करें इन मैसेज को ओपन, वरना हो जाएंगे अकाउंट से पैसे गायब
आपको बता दें कि केरल 26 साल की महिला डॉक्टर शहाना तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज (Thiruvananthapuram Medical College) में सर्जरी विभाग में थीं। वह मेडिकल कॉलेज के पास किराए का अपार्टमेंट ले कर रहतीं थीं, उसी में मृत पाई गईं। शहाना की मौत के बाद घरवालों का कहना है कि शहाना का प्रेमी पीजी डॉक्टर है, उसने शादी से मना कर दिया था। शादी के लिए वो लोग काफी दहेज मांग रहे थे।
घर वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लड़के के परिजनों ने सोना, जमीन और बीएमडब्ल्यू कार की मांग कर रहे थे, जो हम दे पाने में सक्षम नहीं थे। इसी वजह से शादी से पीछे हट गया। इस बात को शहाना सहन नहीं कर सकी और उसने खुद की जिंदगी खत्म कर ली। शहाना की मौत पर मेडिकल कॉलेज पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural death) का केस दर्ज किया।

शहाना के भाई जसीम नाज ने कहा कि शादी टूटने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई। उसने मुझे इस बारे में बताया था तो हमने शादी कराने का फैसला लिया, हम लड़के के घरवालों के पास गए थे तो उन्होंने काफी दहेज की मांग की, जबकि हम इतना खर्च वहन नहीं कर सकते थे। जिसके कारण हम वापस लौट आए, लेकिन बहन उसी से शादी करना चाहती थी, वह उससे सचमुच में प्यार करती थी, मगर जब रुवाइज दहेज की मांग करते हुए शादी से पीछे हट गया तो बहन ये सहन नहीं कर सकी।

क्या क्या थी मांग

डॉ. शहाना अपने कॉलेज के ही डॉ. रुवाइज के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने शादी करने का भी फैसला किया था, लेकिन आरोप है कि डॉ. रुवाइज के परिजनों ने दहेज में सोना, 15 एकड़ जमीन और बीएमडब्ल्यू कार की मांग कर दी। जब ये मांग पूरी नहीं हुई तो शादी कैंसिल कर दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 दिसंबर को डॉ, शहाना नाइट की अस्पताल में नाइट ड्यूटी लगाई गई थी, मगर वह अस्पताल नहीं गई। इसके बाद उन्हें उनके फ्रेंड्स ने कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इस पर शहाना के दोस्त घर पहुंचे तो गेट बंद था। इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया, सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट तोड़ा तो देखा कि शहाना अचेत पड़ी थीं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि शहाना ने खुद को एनेस्थीसिया का हाई डोज देकर सुसाइड किया है।

घटना के बाद शहाना के परिजनों से मिलने पहुंचीं केरल महिला आयोग की अध्यक्ष

इस घटना के बाद केरल महिला आयोग की अध्यक्ष एडवोकेट सतीदेवी और सदस्यों ने डॉ. शहाना की मां से उनके घर जानकर मुलाकात की। सतीदेवी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से जांच की अपील की। उन्होंने कहा कि महिला आयोग पुलिस से रिपोर्ट की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि अगर लड़के के परिवार ने दहेज की मांग की है तो उनके खिलाफ दहेज रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएग। इसी बीच मेडिकल पीजी डॉक्टर एसोसिएशन ने आरोपी डॉक्टर को अपने संगठन की सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रुवाइज को गिरफ्तार कर लिया है।

केरल के सीएम पिनाराई विजयन बोले- दहेज के खिलाफ मुखर हों महिलाएं

इस मामले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि महिलाओं को दहेज के खिलाफ लड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। दहेज प्रथा को लेकर लोगों की राय बदलनी चाहिए। दरअसल, महिला स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। कहा जा रहा है कि जिस डॉक्टर से उसकी शादी होने वाली थी, उसने दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से शादी से इनकार कर दिया था।

इस मामले को लेकर सीएम विजयन ने कहा कि अगर कोई दहेज की मांग करता है तो महिलाओं को इस तरह के मामलों के विरोध में आवाज उठानी होगी। समाज के साथ ही परिवारों को इसके लिए उनका समर्थन करने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए।
सरकार उचित कदम उठाने के लिए मामले को गंभीरता से ले रही है। महिलाएं और लड़कियां आत्मविश्वासी बनें। दहेज मांगना और स्वीकार fo करना गलत है। इस तरह की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। हमें ऐसी प्रथा के खिलाफ मजबूत कदम उठाने में सक्षम होना चाहिए।

READ: Kerala News-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi