Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड के बीच में आ रही इमारतों को लेकर बड़ी खबर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Bhangel Elevated Road Noida: नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड के बीच में आ रही इमारतों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) के निर्माण की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के दायरे में आने वाले मकानों के छज्जों को तोड़ने का निर्णय लिया गया है। डीजीएम सिविल (DGM Civil) ने प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों इमारतों (Buildings) के मालिक से भी बातचीत की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः IGI जाने की टेंशन ख़त्म..यहां से पंजाब-महाराष्ट्र-बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

यूपी के नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) के निर्माण की बाधाओं को दूर करने पर जोर दिया जा रहा है। अगाहपुर से एनपीईजेड सेक्टर-82 तक बन रहे 4.5 किमी के भंगेल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के बीच में 2 इमारतें आ रही हैं। नोएडा अथॉरिटी ने तय किया है कि इन दोनों इमारतों का तकरीबन 1.5 -1.5 मीटर का हिस्सा ही टूटेगा। इतनी तोड़फोड़ होने से इमारतों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

विजय रावल ने मौके का निरीक्षण किया

सिर्फ छज्जे टूट जाएंगे। बीते मंगलवार को डीजीएम सिविल विजय रावल (Vijay Raval) ने मौके का निरीक्षण किया। डीजीएम उन दोनों इमारतों में भी गए जिनका हिस्सा एलिवेटेड रोड के बीच में आ रहा है। इन दोनों इमारतों का प्रकरण हल होने के बाद इस एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में और रफ्तार आएगी।

Pic Social Media

एलिवेटेड रोड का 80 प्रतिशत काम पूरा

भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) प्रोजेक्ट का तकरीबन 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। अथॉरिटी का दावा है कि दिसंबर-2024 तक निर्माण पूरा कर ट्रैफिक के लिए इस एलिवेटेड रोड को खोल दिया जाएगा। यह दोनों इमारतें बरौला गांव के बीच में सामने आ रही हैं। एलिवेटेड के पिलर नंबर 143 के पास हैं। अथॉरिटी ने यह समाधान निकाला है कि सिर्फ एलिवेटेड के स्ट्रक्चर को जगह देने के लिए तोड़फोड़ की जाए। बाकी का सामान चढ़ाने के लिए तोड़फोड़ न हो। एलिवेटेड रोड का निर्माण जून-2020 में शुरू हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक एलिवेटेड रोड का काम 7 दिसंबर 2022 तक पूरा होना था।

काम तेजी से करवाया जाए

करीब 7 महीने तक काम बंद होने के कारण इस साल अक्टूबर में दोबारा से एलिवेटेड रोड (Elevated Road) का काम शुरू हुआ था। लागत विवाद के कारण इसका काम बंद पड़ा था। अथॉरिटी अधिकारियों का दावा है कि अब मौके पर काम तेजी से चल रहा है। बीते मंगलवार को निरीक्षण में डीजीएम ने कई प्वाइंट पर अलग-अलग काम का ब्यौरा प्रोजेक्ट प्रभारी इंजीनियर व सेतु निगम के इंजीनियरों से मांगा। यह निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का पालन कराते हुए काम तेजी से करवाया जाए। अगर कोई समस्या आ रही है तो तत्काल उसकी सूचना दी जाए।