Noida 62 से साहिबाबाद तक चलेगी रैपिड मेट्रो..रूट देख लीजिए

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा सेक्टर-62 से रैपिड ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक अब मेट्रो चलाने की तैयारी है। मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट नोएडा सेक्टर-62 (Noida Sector-62) से नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद (Sahibabad) स्टेशन तक मेट्रो संचालन के लिए तैयारी चल रही है। शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने डीएमआरसी (DMRC) के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः ट्रेन में वेटिंग का झंझट होगा ख़त्म..जानिए रेलवे का मास्टर प्लान

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः छठ पूजा पर दिल्ली-NCR के स्कूलों में छुट्टी..पढ़िए पूरी डिटेल


संसोधित डीपीआर तैयार करने के निर्देश


जीडीए उपाध्यक्ष ने प्रोजेक्ट की संशोधित डीपीआर तैयार करने के काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डीएमआरसी के अधिकारियों को संशोधित डीपीआर में मेट्रो को नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन से जोड़ने की विस्तार से जानकारी दे दी गई है। जल्द ही मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट की संशोधित डीपीआर व एस्टीमेट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। बता दें कि साल 2020 में डीएमआरसी ने नोएडा सेक्टर-62 से वसुंधरा कट तक मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की थी। 5.017 लंबे रूट पर मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत उस वक्त 1517 करोड़ रुपये प्रस्तावित थी।

नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक जोड़ने की योजना

अब क्योंकि वसुंधरा कट से आगे बढ़ाकर नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन से जोड़ने की प्लानिंग है। इसीलिए संशोधित डीपीआर तैयार कराई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि संशोधित डीपीआर में प्रोजेक्ट की लागत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। नोएडा सेक्टर-62 से वसुंधरा कट तक पांच मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित थे। नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक रूट बढ़ने से एक और मेट्रो स्टेशन रूट पर बढ़ जाएगा। संशोधित डीपीआर व एस्टीमेट रिपोर्ट मिलने के बाद प्रोजेक्ट के लिए शासन से फंड के लिए फिर से अनुरोध किया जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi