No कन्फ्यूजन..IPL 2024 को लेकर जय शाह का बड़ा Decision

क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जहां पहला मैच चेन्नई और बेंगलुरु (Chennai and Bengaluru) के बीच खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। जिसके अनुसार अब ये पूरा सीजन भारत में ही खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिन जय शाह (Sachin Jai Shah) ने उन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। जिसमें कहा जा था कि आईपीएल का दूसरा सत्र विदेश में कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः कितने अमीर हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या? जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

बीसीसीआई (BCCI) ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी तक सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया था और बाकी मैचों का शेड्यूल चुनाव की तारीख को ध्यान में रख कर किया जाएगा।

भारत के चुनाव आयोग ने आम चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है, जो 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होने वाले हैं। ऐसे में हाल ही में खबरें सामने आईं थीं कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए आईपीएल 2024 के दूसरे चरण का आयोजन भारत से बाहर करने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन अब इन खबरों पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सब कुछ साफ कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने पुष्टि की है कि आईपीएल का आयोजन विदेश में नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसे विदेश में शिफ्ट करने की किसी भी अटकलों को खारिज कर दिया है। जय शाह ने क्रिकबज को दिए बयान में कहा है कि पूरी लीग भारत में आयोजित की जाएगी। शाह ने शनिवार को क्रिकबज को बताया कि इस लीग को विदेश नहीं ले जाया जाएगा।

Pic Social Media

चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद बीसीसीआई आईपीएल (IPL) का पूरा शेड्यूल अब बहुत जल्द जारी कर सकती है। फिलहाल, 22 मार्च से 7 अप्रैल तक के पहले 21 खेलों की तारीखों की ही घोषणा की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की वजह से 2009 का सीजन साउथ अफ्रीका में और 2014 का सीजन यूएई में कराया जा चुका तो वहीं 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण विदेशों में आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।