ICC ने चुनी WC 2023 की बेस्ट प्लेयिंग-11, इस टीम का रहा दबदबा

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्वकप में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार वर्ल्ड कप ख़िताब पर कब्जा जमाया तो वहीं भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एक और बड़ी हार देकर 2003 विश्वकप की यादें ताजा कर दी। लेकिन विश्वकप में हार के बाद भी टीम इंडिया (Team India) का दबदबा आईसीसी (ICC) की नज़र में अभी भी कायम है क्योंकि आईसीसी ने 2023 वनडे विश्वकप की जो टीम का चयन किया है उसमें 6 भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया है।
ये भी पढ़ेंः भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने बना दिया विश्व कप में नया रिकॉर्ड, ICC हुई गदगद

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का मोहम्मद शमी को गिफ़्ट..पढ़िए ख़बर
आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस 11 खिलाड़ियों की टीम में 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें रोहित शर्मा, करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के नाम शामिल हैं।
वही ऑस्ट्रेलिया को 6वीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और पूरे टूर्नामेंट में 23 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर एडम जम्पा शामिल हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका भी प्लेयिंग इलेवन में शामिल किये गए हैं।

आईसीसी ने जो विश्वकप 2023 की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है उसमें टूर्नामेंट के दूसरा सबसे अधिक 597 रन बनाने वाले और अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित करने वाले रोहित शर्मा को आईसीसी ने इस टीम का कप्तान बनाया है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की आईसीसी की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जम्पा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi