नीदरलैंड्स के खिलाफ 9-0 करने उतरेंगे भारतीय शेर

TOP स्टोरी क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup:
भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हुए वनडे विश्वकप में आज बेंगलुरु (Bengaluru) में सेमीफाइनल से पहले आखिरी मैच रोहित शर्मा एण्ड कंपनी और नीदरलैंड्स (Netherlands) के बीच खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया लगातार 9 मैच जीतने की इरादे से उतरेगी तो वहीं नीदरलैंड्स के सामने मजबूत भारत की चुनौती रहेगी और वो इसे यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः WC से बाहर हुआ पाक, न्यूजीलैंड से होगा भारत का सेमीफाइनल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार में लिप्त श्रीलंका क्रिकेट की ICC ने सदस्यता की रद्द
भारतीय टीम पहले ही अपने सभी 8 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है और उसका 15 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से मुंबई में मुकाबला खेला जाएगा लेकिन उससे पहले टीम इंडिया अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम देने की जरूर सोच सकती है।
कप्तान और टीम मैनेजमेंट नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम देने का सोच सकता हैं ताकि वो सेमीफाइनल तक पूरी तरह फिट रहे। ऐसे में अगर विराट और बुमराह और कुलदीप बाहर बैठेते हैं तो ईशान किशन,रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका मिल सकता है।

हालांकि राहुल द्रविड़ ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में संकेत दिया कि नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा साथ ही नॉकआउट गेम में भी वह अपने विनिंग संयोजन को नहीं तोड़ेंगे। द्रविड़ ने कहा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले हमें छह दिन का गैप मिला और हम आराम कर रहे थे। भारतीय टीम अभी अच्छी स्थिति में है और सेमीफाइनल से पहले हमें सिर्फ एक ही मैच खेलना है। ऐसे में ये कहना मुश्किल होगा कि टीम में बदलाव देखने को मिले।

भारत और नीदरलैंड्स के बीच वनडे वर्ल्ड कप में कुल दो ही मुकाबले हुए हैं। साल 2003 और 2011 दोनों बार भारत ने ही जीत हासिल की। साल 2003 के वर्ल्ड कप में बेस के पिता टिम डे लीड प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसके साथ ही इस डच टीम में सिर्फ वेन डर मर्व ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने रोहित और विराट कोहली को वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की है।
भारत की संभावित-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली ,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
नीदरलैंड्स की संभावित-11
विक्रमजीत सिंह, वेसले वारेसी, कॉलिन एकरमैन, सीब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीड, तेजा निदामनुरु, लोगन वेन बीक, रेलाफ वेन डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वेन मीकेरेन

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi