फ्लैट की रजिस्ट्री..मेट्रो लिए नेफोवा ने बुलंद की आवाज़..लोगों का मिला साथ

खबरी हिंदी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Jyoti Shinde,Editor

समाज सेवा के साथ लोगों के हक में आवाज़ उठाने वाली संस्था नेफोवा(Nefowa) घर ख़रीदारों के हक में लगातार अपनी आवाज़ बुलंद कर रही है। इसमें आम जनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। आज भी नेफोवा के नेतृत्व में अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट लागू करने में हो रही देरी के खिलाफ निवासियों ने एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन किया।

आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे चंदन सिन्हा का कहना है कि अगर रजिस्ट्री और लंबित परियोजना को पूर्ण करने में और देरी हुई तो आंदोलन का और विस्तार किया जायेगा. क्यूंकि 2014 के चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गाजियाबाद की रैली में इन लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का मुद्दा उठाया गया था और तब से लेकर 9.5 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह समस्या पूर्ण रूप से हल नहीं हुआ है.

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध आंदोलन सकारात्मक परिणाम आने तक लगातार जारी रहेगा। आंदोलन के संयोजक मिहिर गौतम ने बताया कि अगले सप्ताह आंदोलन के एक साल पूरा होने पर बड़े प्रदर्शन को तैयारी है। घर घरीददारों को बेवजह परेशान करने का खामियाजा सरकारी नुमाइंदों और बिल्डरों को भुगतना पड़ेगा।

प्रदर्शन में लगातार शामिल हो रहे ज्योति जायसवाल, अजय तरता, अनिल रात्रा, रोहित मिश्रा, परमेश्वर दुबे तथा अन्य प्रदर्शनकारी का कहना है कि पूरे पेमेंट देने के बाद भी और कुछ बिल्डर द्वारा तो स्टांप ड्यूटी लेने के बाद भी उनको फ्लैट का मालिकाना हक नहीं मिला है।  बिल्डर और प्राधिकरण की मिलीभगत से मध्यमवर्गीय घर खरीददारों को परेशान करना न्यायोचित नहीं है। अपने हक के लिए न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

एक मूर्ति चौक पर मेट्रो के लिए बुलंद हुई आवाज़

नेफोवा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो परियोजना, केंद्र सरकार द्वारा अस्वीकार करने और  परियोजना में अनावश्यक देरी के विरोध में ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार का कहना है कि अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती तो आंदोलन का विस्तार किया जायेगा।

प्रदर्शन के दौरान मीटिंग में 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर किए जाने वाले प्रदर्शन की रूप रेखा पर भी चर्चा हुई। इसके साथ-साथ सभी निवासियों ने यह तय किया कि अगर मांगें फिर भी नहीं मानी गईं तो कई अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शन किया जा सकता है।

आंदोलन में शामिल आर सी भट्ट, ज्योति जायसवाल,  अनुपमा, महेश यादव, शैलेश सिंह आदि का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन की कमी, और उसके परिणाम स्वरूप होने वाले ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से लोग बीमार पड़ रहे हैं, ऑफिस और घर में पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। एक दशक इंतजार के बाद अब जबतक कार्य शुरू नहीं होता हम प्रदर्शन जारी रखेंगे, सिर्फ फाइल, टेंडर और चुनावी भाषणों से अब बात नहीं बनेगी।

READ: Nefowa-Protest-Gaur Chowk-Ek Murtikhabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi