Ghaziabad की wave सिटी में अचानक क्यों हड़कंप मच गया?

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad: गाजियाबाद की वेव सिटी में अचानक हड़कंप मच गया, वजह जान कर आप भी चौंक जाएंगे। आपको बता दें कि गाजियाबाद की वेव सिटी कॉलोनी (Wave City Colony) के सेक्टर पांच में तेंदुआ दिखा है। इसका एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही तस्वीर को संज्ञान लेते हुए सामाजिक वानिकी (Social Forestry) के प्रभागीय निदेशक मनीष सिंह ने दो टीम मौके पर भेजी है और तेंदुआ (Panther) सर्च करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में तेंदुआ दिखने की खबर सामने आ रही है।

ये भी पढ़ेंः नोएडा-18 में सरेराह लड़की से छेड़छाड़!..वीडियो में कैद आरोपी

Pic Social media

हालांकि वन विभाग की तरफ से तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं की है। विभाग का कहना है कि सर्च ऑपरेशन के बाद ही पता चलेगा कि तेंदुआ है या फिर कोई दूसरा जंगली जानवर। इंटरनेट पर शेयर हो रही तस्वीर में तेंदुआ द्वारा एक कुत्ते को मारने का मामला दिख रहा है।

पहले भी दिखाई दिया है तेंदुआ

आपको बता दें कि गाजियाबाद में कुछ दिन पहले भी गोविंदपुरम क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की खबर वन विभाग को मिली थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने मिलकर क्षेत्र में खोज अभियान चलाया था, लेकिन उस दौरान वन विभाग को कुछ नहीं मिला था। लगभग एक वर्ष पहले गाजियाबाद की कचहरी में अचानक तेंदुआ घुस आया था और उसने एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया था।