MP: विदाई से पहले मानसून मचाएगा कोहराम!

मध्यप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

MP Weather: देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून अपने आखिरी पड़ाव पर है। मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी मानसून बस जाने ही वाला है, लेकिन एमपी में मानसून अपने आखिरी पड़ाव में भी जमकर पानी बरसा रहा है। सितंबर के आखिरी दिनों में भी प्रदेश भर में जोरदार बारिश हो रही है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग (IMD) की माने तो अक्‍टूबर (Oct) में भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी जल्द होने के संकेत मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले सीएम शिवराज प्लॉट गिफ़्ट कर रहे हैं..!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Chandrayan3 Quiz-10 सवालों का जवाब देने पर मिलेंगे 1 लाख

हालांकि इस बीच बारिश का एक और दौर आने का अनुमान जताया जा रहा है। इस बीच सोमवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में बढ़िया बारिश का सिलसिला जारी रहा, लेकिन दायरा सिमट गया है।
कहां हुई कितनी बारिश
एमपी के धार में 33 मिली मीटर, गुना में 11 मिली मीटर, नोगांव में 7, भोपाल में तीन और इंदौर में 0.4 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। यह आंकड़े सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे के बीच दर्ज किए गए हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो 30 सितंबर तक प्रदेश के कुछ स्थानों में कहीं-कहीं बारिश की हो सकती है। इसके अलावा 1 अक्टूबर से पूर्वी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में फिर तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद मानसून प्रदेश से विदा हो जाएगा।
15 दिनों में विदा हो सकता है मानसून
मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि आने वाले सप्ताह में बारिश की गतिविधि थमने के बाद लोगों को गर्मी का एहसास होगा। अगले 15 दिनों में मध्य प्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। इस बार मानसून ने प्रदेश को बार-बार दगा दिया। अगस्त महीना अधिकांश सूखा ही बीता, लेकिन सितंबर ने उसका कोटा भी पूरा कर दिया। इसके बाद भी वर्तमान में अभी भी 6 जिले ऐसे हैं, जो रेड जोन में शामिल हैं।
औसत बारिश का कोटा हुआ पूरा
इस सीजन में पूरे प्रदेश में औसत बारिश की बात की जाए तो 1 जून से शुरू हुए मानसूनी सीजन से 25 सितंबर तक प्रदेश में 938.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा 937.9 मिली मीटर है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रह सकती है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक और नया मानसून सिस्टम बन रहा है जो की 28 सितंबर से फिर प्रदेश में बारिश करवा सकता है।
यहां बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश की कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, देवास, बालाघाट और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं माध्यम से लेकर भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में और सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, सागर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर और श्योपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi