चुनाव से पहले सीएम शिवराज प्लॉट गिफ़्ट कर रहे हैं..!

मध्यप्रदेश राजनीति

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

MP Govt Scheme: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब एमपी सरकार उनलोगों को घर बनाने में मदद करेगी जिनके पास अभी तक घर नहीं है। मध्‍य प्रदेश के ऐसे परिवारों को मकान बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से उन परिवारों को सरकार प्लाट उपलब्‍ध करवाती है।
ये भी पढ़ेंः MP: बकाएदारों का 450 करोड़ का बिजली बिल माफ़ होगा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 1975 से 2019 तक के वर्ल्ड कप ‘रन मशीन’ से मिलिए

आपको बता दें कि इस योजना के तहत उन सभी परिवारों को प्‍लाट उपलब्ध कराया जाता है, जिनके पास अपना घर नहीं है। खास बात यह है कि प्‍लाट मिलने के बाद परिवार बैंक ऋण अथवा अन्य शासकीय योजना का लाभ लेकर इस प्‍लाट पर घर बनवा सकते हैं। हालांकि इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को ही दिया जाएगा।
किनको मिलेगा फ्री में प्लाट
आवेदक परिवार के पास स्‍वतंत्र रूप से रहने के लिए घर न हो।
आवेदक परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो।
आवेदक परिवार के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान से राशन प्राप्त करने के लिये पात्रता पर्ची हो।
आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो।
आवेदक परिवार को कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में न हो।
आवेदक का नाम उस ग्राम में जहां वह आवासीय प्लाट चाहता है वहां की मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 से पहले उसका नाम दर्ज हो।
आइए जानते है कैसे करें अप्लाई
आवेदक आवासीय प्लाट प्राप्त करने के लिए SAARA पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें।
आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव और पटवारी को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
ग्राम पंचायत के सचिव और पटवारी द्वारा आवेदन की जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।
प्रतिवेदन के अनुसार प्रारंभिक परीक्षण कर पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी।
पात्र और अपात्र परिवारों की ग्राम पंचायतवार सूची संबंधित ग्राम में प्रकाशित की जाएगी और आपत्तियां और सुझाव बुलाए जाएंगे
तहसीलदार द्वारा आपत्तियों और सुझाव का परीक्षण किया जाएगा और फिर से पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी
पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची तहसीलदार द्वारा ग्राम सभा के अनुमोदन के लिए प्रेषित की जाएगी
तहसीलदार की ओर से भेजी गई सूची का अनुमोदन कर ग्राम सभा इसे फिर से तहसीलदार के पास भेजेगी
अब तहसीलदार द्वारा आवंटन के लिए आदेश पारित किया जाएगा
आवश्यक दस्तावेज
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय का प्रमाण
पहचान पत्र
बैंक खाता की पासबुक
मोबाइल नंबर

इसी साल है विधानसभा चुनाव

मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में लग गए हैं, चुनाव के पहले सीएम शिवराज की यह योजना चुनाव में कितनी कारगर साबित होती है यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।

Read MP Govt Scheme,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi