राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख और कार्यक्रम देख लीजिए

उत्तरप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। करोड़ो श्रद्धालुओं को इन्तजार अब खत्म होने वाला है। जी हां, आपने ठीक सुना है। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के पहले चरण का काम दिसंबर (December) अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को होगी। 20 से 24 जनवरी के बीच किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे जुड़े समारोह में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः Drone Show: C-295 एयरफ़ोर्स में शामिल, स्वास्तिक बनाकर स्वागत

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः विश्वप्रसिद्ध मंदिर जहां श्रीकृष्ण के चरण आज भी मौजूद हैं..

उन्होंने आगे बताया कि मंदिर में हर साल रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें श्रीराम की मूर्ति पर पड़ें, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि गर्भ गृह में दो मूर्तियां होंगी – एक चल और एक अचल। एक श्रीराम की बाल्यावस्था की और दूसरी रामलला की।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि भगवान राम चार या पांच साल की उम्र के होंगे और मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच होगी। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में लगभग 10 हजार अति विशिष्ट आमंत्रित सदस्य होंगे। इनमें राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े साधु- संत समाज के लोग और देश, विदेश और खास तौर पर उत्तर प्रदेश के जाने माने लोग शामिल होंगे।
श्रीराम की मूर्ति पर पड़ेंगी सूर्य की किरणें
एक मीडिया एजेंसी को दिए साक्षात्कार में नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि मंदिर के भूतल यानी ग्राउंड लेवल का काम निश्चित तौर पर 31 दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। ट्रस्ट ने ये निर्णय लिया है कि 14 जनवरी के बाद मकर सक्रांति के बाद वहां पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा। जो साधु-संत जो इस विद्या में निपुण हैं, उन लोगों की राय से प्रारंभ किया जाएगा।

भगवान के माथे पर पड़ेंगी सूर्य की किरणें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रधान सचिव रहे मिश्रा ने राम मंदिर के निर्माण और इस दौरान आई चुनौतियों पर भी बातचीत की। उन्होंने इंटरव्यू में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और इसकी तैयारियों को लेकर बताया कि मंदिर में हर साल रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें श्रीराम की मूर्ति पर पड़ें, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि गर्भ गृह में दो मूर्तियां होंगी, एक चल और एक अचल। एक श्रीराम की बाल्यावस्था की और दूसरी रामलला की। मिश्रा ने आगे कहा भगवान राम चार या पांच वर्ष की उम्र के होंगे और मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच होगी।
10 दिन तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) औपचारिक रूप से पीएम मोदी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित करेगा, जिसके दौरान रामलला की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। मंदिर के ट्रस्ट ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू करने इसके लिए 10 दिन का अनुष्ठान करने का निर्णय लिया है। जून में ट्रस्ट के सदस्य मिश्रा ने कहा था कि रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 24 जनवरी से अयोध्या में राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलने की संभावना है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi