एमपी,छतीसगढ़,राजस्थान को मिलेगा नया चेहरा! कौन बनेगा सीएम?

Trending छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश राजनीति राजस्थान

BJP CM Face: भाजपा ने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत (Victory) दर्ज की है। इसके बाद से इन राज्यों में मुख्यमंत्री (CM) के नाम को तय करने के लिए लगातार बैठकों (Meetings) को दौर जारी है। माना जा रहा है कि बीजेपी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के WhatsApp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Rajasthan Next CM: राजस्थान में जीत गई BJP, लेकिन कौन होगा सीएम?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः UP में टूटने के कगार पर आ गया है INDIA गठबंधन!..देखिए रिपोर्ट
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा में अब सीएम चुनने के लिए बैठकों का दौर जारी है। जहां राजस्थान में और छत्तीसगढ़ में भाजपा अब तक विपक्ष में थी। वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा ने सत्ता में वापसी की है।
सीएम कौन होगा, इस पर अलग-अलग नामों पर चर्चा के बीच यह चर्चा गरम है कि पार्टी तीनों राज्यों में किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। लेकिन पार्टी का कोई भी नेता इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे है। पार्टी नेताओं की तरफ से बस यही कहा जा रहा है कि जल्द इसका फैसला होगा और सबको पता चल जाएगा।

3 राज्यों में मोदी के चेहरे पर लड़ा चुनाव

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों ही राज्यों में भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। किसी भी राज्य में सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया। जिस तरह पार्टी ने तीनों जगह अच्छी जीत दर्ज की है। उससे इस संभावना को ज्यादा बल मिला है कि भाजपा तीनों राज्य में नई लीडरशिप तैयार कर सकती है।

एक तरफ जहां यह चर्चा है कि हो सकता है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक भाजपा इन राज्यों में और खासकर मध्य प्रदेश और और राजस्थान में पुराने चेहरों यानी शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे को जिम्मेदारी सौंप सकती है।

क्या भाजपा नए चेहरे पर दांव लगाएगी?

भाजपा के एक नेता ने बताया है कि बीजेपी (BJP) पार्टी के पिछले कुछ वक्त में लिए गए अलग-अलग फैसलों को देखें तो इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि पार्टी नए चेहरे पर दांव लगाएगी। पार्टी का फोकस लगातार विस्तार पर रहा है। जिस तरह गुजरात से लेकर उत्तराखंड में पार्टी ने फैसला लिया था। उससे नए चेहरों की उम्मीदें बढ़ी हुई तो है ही।

Pic Social Media

भाजपा में लगातार बैठकों का दौर जारी है। दूसरी तरफ शुरू के 2 दिन जहां वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने एक तरह से अपने समर्थक विधायकों के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं अब वसुंधरा समर्थक विधायक कहने लगे हैं कि पार्टी जिसे मुख्यमंत्री बनाएगी हम उसके साथ हैं।

शिवराज चौहान पहुंचे छिंदवाड़ा

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह (Shivraj Singh) छिंदवाड़ा पहुंचे और कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत हम छिंदवाड़ा से कर रहे हैं। भाजपा को मिली जीत डबल इंजन सरकार के काम की और लाडली बहना की जीत है।

किन सांसदों से दिया इस्तीफा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्तीफा देने वालों में नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, सीधी की सांसद रीती पाठक, होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह, राजस्थान के राजसमंद की सांसद दीया कुमारी, जयपुर के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा, छत्तीसगढ़ के अरुण साव और गोमती साय शामिल हैं।

सांसदों ने इस्तीफा देने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। जल्द ही नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा देंगे। तोमर कृषि विभाग संभाल रहे हैं। पद छोड़ने से पार्टी के भीतर एक नई चर्चा छिड़ गई है कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने पीएम मोदी कैबिनेट में नए सदस्यों को शामिल करेंगे।

READ: Pm Modi, Amit Shah, Rajasthan, Narendra Modi, MP CM Face, MP CM Race, Rajasthan CM Face, Rajasthan CM Race, Chhattisgath CM Face, Chhattisgath CM Race, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi