भारत24 चैनल से उठा पर्दा…चैनल का Logo लॉन्च

TV

नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ का Logo लॉन्च कर दिया गया है। बोल्डनेस और स्पष्टता के प्रतीक के रूप में मैरून (Maroon) और सफेद (White) रंगों के साथ डिजाइन किया गया है। चैनल का टैगलाइन है ‘विजन ऑफ न्यूज इंडिया’ (Vision of news India)..चैनल 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है।

ईटीवी न्यूज नेटवर्क’ (ETV News Network) और ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के रीजनल क्लस्टर के पूर्व सीईओ डॉ. जगदीश चंद्रा ने नोएडा में एक कार्यक्रम में लोगो को जारी किया।

चैनल के लोगो की लॉन्चिंग के मौके पर डॉ. चंद्रा ने कहा, ‘ऑन ग्राउंड 4000 से अधिक पत्रकारों की सबसे बड़ी टीम के साथ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे दर्शकों को देश के सभी कोनों से समाचारों की व्यापक रेंज मिले।  

चैनल STATES MAKE THE NATION की थीम पर चलेगा, जिसमें सभी राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों को पूरी कवरेज मिलेगी।  इस प्लान के अनुसार देश के 4000 विधानसभा क्षेत्रों में से अधिकतर क्षेत्रों में   इनफॉर्मर/ स्ट्रिंगर/ रिपोर्टर होंगे जो देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पूरी कवरेज देंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि न्यूज चैनल्स के इतिहास में संभवत: ‘भारत24’ देश का सबसे बड़ा और व्यापक कवरेज वाला एक मात्र चैनल होगा, जिसका फोकस केवल दिल्ली या NCR  पर न होकर पूरे देश पर होगा। 

यह चैनल क्षेत्रीय केबल नेटवर्क के अलावा Tata Sky (Tata Play) ,Airtel, Dish Tv और Videocon DTH पर भी उपलब्ध रहेगा,  जिससे करोड़ों दर्शक ‘भारत24’ से जुड़ सकेंगे।

READ: Bharat24, LOGO, Vision of news India, Jagdish Chandra, khabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *