खेल पत्रकार अश्विन मिश्र का नया सफ़र शुरू

TV

स्पोर्ट्स एंकरिंग(Sports Anchoring) और रिपोर्टिंग में बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले युवा पत्रकार अश्विन मिश्र ने India News (iTV Network) से अपनी नई पारी का आगाज़ किया है। अश्विन यहां पर IPL 2024 और T 20 वर्ल्ड कप 2024 की स्पेशल कवरेज के साथ Cricket इनसाइड की सभी खबरों को सटीक जानकारी और विश्लेषण के साथ दिखेंगे।

अश्विन इंडिया न्यूज़ से पहले ‘इंडिया अहेड’ पर प्राइम टाइम शो हर शाम छह बजे ‘IPL का महाकुंभ’ बतौर एंकर होस्ट करते थे, जिसमें देश के कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर, कोच, स्पोर्ट्स एक्सपर्ट जुड़ते थे। साथ ही अश्विन ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ‘भारत का मिजाज’ प्रोग्राम अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और अयोध्या लोकसभा सीट पर जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की थी।

अश्विन मिश्र ने 2016 से प्रिंट,टीवी और डिजिटल, तीनों मीडिया के लिए काम किया। उन्होंने यूपी, झारखण्ड, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश में चुनावी ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। इसके साथ ही बतौर पॉलिटिकल पीआर कंपनी ‘POLITICAL WIZARDS CONSULTING PRIVATE LIMITED’ में बतौर चीफ मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट अपनी भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही गोवा का पहला हिंदी न्यूज चैनल जो गोवा बेस्ड था उस चैनल के स्टार्टअप का हिस्सा भी रह चुके हैं।

मूल रूप से अमेठी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अश्विन मिश्र को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का बेहतरीन अनुभव है। उन्होंने ‘स्वंत्रता स्वरूप‘ मैगजीन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। पूर्व में वह ‘Bharat Live 24‘, ‘Patrika’, ‘Zee News’, ‘News18 India‘, ‘Dainik Bhaskar‘ हिन्दी ख़बर, One India Hindi और ‘India Ahead’ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अश्विन मिश्र ने ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, नोएडा से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज के ‘यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन सोशल वर्क (MSW) और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से LLB भी किया है।

खबरी मीडिया की ओर से अश्विन मिश्र को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।