SAD को झटका..अमृतसर दक्षिण के प्रभारी तलबीर सिंह ने AAP का दामन थामा

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। अमृतसर (Amritsar) दक्षिण के प्रभारी तलबीर सिंह (Talbir Singh) ने ‘आप’ का दामन थामा है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया और इसके बाद सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने उनको आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन करवा दी है। वे अकाली दल के अमृतसर दक्षिणी के हलका इंचार्ज थे। तलबीर गिल के समर्थकों ने भी उनके साथ पार्टी जॉइन की है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब की जनता 13-0 से मैच जीतेगी: CM भगवंत मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि तलबीर गिल (Talbir Gill) अमृतसर के जाने-माने नेता हैं। अमृतसर और आसपास के गांवों के लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। उन्होंने अकाली दल बादल के टिकट पर अमृतसर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 2022 का चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने बादल परिवार की गलत नीतियों और अकाली दल में भाई-भतीजावाद को पार्टी छोड़ने का कारण बताया है।

अपने साथियों को लेकर से मिलने पहुंचेः सीएम मान

तलबीर गिल के साथ दिलबाग सिंह वडाली यूथ अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सरब सिंह भुल्लर, सुखविंदर सिंह सुखी, रुस्तम सिंह संधू और जसबीर सिंह भी सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

सभी नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के बाद अपने बयान में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में अकाली दल का लगभग सफाया हो गया है। बादल परिवार के भाई-भतीजावाद के कारण अकाली दल के नेता और कार्यकर्ता बहुत निराश हैं और उन्हें पार्टी पर कोई भरोसा नहीं है। आने वाले दिनों में अकाली दल के कई और नेता पार्टी छोड़ देंगे।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में अकाली दल की हालत इतनी खराब है कि उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 13 उम्मीदवार ढूंढने में भी दिक्कत हो रही है। कोई भी अकाली नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है क्योंकि वे जानते हैं कि हार अवश्यंभावी है। मान ने कहा कि बादल परिवार के कुकर्मों और भ्रष्टाचार के कारण ही अकाली दल की ऐसी दुर्दशा हुई है।