चश्‍मा साफ़ करने का सही तरीका जान लीजिए..नहीं तो ग्लास हो जाएगा ख़राब

Life Style Trending हेल्थ & ब्यूटी

Best Way To Cleaning Eye Glasses: चश्मे से साफ दिखाई न देने पर हम क्या करते हैं उसे किसी भी कपड़े से या पहनी हुई टी शर्ट से ही साफ कर लेते हैं। लेकिन शायद इस बात का अंदाजा आपको नहीं होगा कि ऐसा करने से चश्मा खराब हो सकता है। बार बार करने से ग्लासेस में रैश आ सकते हैं। वहीं, इससे आपके चश्मे में धुंधला पन भी आ जाता है। धुंधला पन आने पर विजिबिलिटी चश्मे की कम होने लग जाती है। हेल्थ लाइन के अनुसार यदि मानें तो, अगर आप 20 सेकंड से अधिक समय तक किसी भी ग्लास को क्लीन करते हैं तो ये निश्चित रूप से खराब हो सकते हैं। इसलिए चश्मे को साफ करने के इन खास तरीकों के बारे में जरूर जान लें।

इन चीजों से कर सकते हैं आप आसानी से अपने चश्मे को क्लीन

क्लीनिंग सॉल्यूशन
माइक्रोफाइबर क्लॉथ

क्या है साफ करने का सही तरीका

  • सबसे पहले तो आपको अपने हैंड्स को अच्छे से वॉश कर लेना है, ताकि आपके हाथ से कीटाणु कपड़े तक न पहुंचे।
  • इसके बाद गुनगुने पानी की मदद से चश्मे को वॉश कर लें।
  • अब अपने चश्मे को माइक्रो फाइबर से पोंछ लें। इसके बाद क्लीनिंग सॉल्यूशन को चश्मे के अंदर और बाहर दोनों ओर छिड़क लें। अगर आप डिश सोप का यूज कर रहे हैं तो पानी में घोलकर चश्मे में हल्का सा रब करें।
  • अब जितना भी एक्स्ट्रा पानी है उसे झाड़ कर चस्मे को सुखा लें।

कौन कौन सी मिस्टेक्स को करने से बचें

  • पेपर टिश्यू, पेपर टॉवल जैसी चीजों से ग्लास को भूलकर भी न रगड़ें।
  • किसी के भी कहे जाने पर नेलपॉलिश रिमूवर जैसी चीजों को ग्लास पर बिल्कुल न लगाएं।
  • सलाइवा से चश्मे को न धोएं।