CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पर भड़के संजय सिंह..पूछा क्या दिल्ली की जनता सेवा गुनाह है?

TOP स्टोरी दिल्ली दिल्ली NCR

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं। जिसे लेकर आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार को कटघरे में ला खड़ा कर दिया है। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछा कि क्या- क्या बीजेपी दिल्ली की तिहाड़ जेल को गैस चैंबर या फिर तिहाड़ को एक यातना घर के रूप में बदल देना चाहती है? ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी कोई केजरीवाल से उनके रिश्तेदार, दोस्त मिलने जाता है, वहां आसपास पुलिस की फौज रहती है..जबकि कानून के मुताबिक मुलाकात के समय उस जगह पर किसी की भी मौजूदगी नहीं होनी चाहिए। संजय सिंह आगे कहते हैं-

ये भी पढ़ें: ED की गिरफ़्तारी के विरोध में SC पहुंचे दिल्ली के CM केजरीवाल..कोर्ट से लगाई गुहार

‘जनता की समस्याओं को सुने और उनका समाधान करें’ सिर्फ इस संदेश के चलते मुख्यमंत्री केजरीवाल पर बिठा दी गई इंक्वायरी, कहा गया ऐसा करेंगे तो परिवार से भी नही करने दी जाएगी बात। क्या अपने बूढ़े मां बाप की तबियत भी नही पूछ सकते अरविंद केजरीवाल, यहां तक कि जब वकीलों से करते है बात तो 8-10 पुलिस वाले कर दिए जाते है खड़े, जबकि दुनिया भर में है ये प्रथा गैरकानूनी है। क्या दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली, पानी, बस यात्रा, तीर्थ यात्रा देना है अरविंद केजरीवाल का गुनाह ? क्या बुजुर्गों को खुशी देना है इस देश में जुर्म ? या फिर माताओं और बहनों को 1000 की आर्थिक सहायता गुनाह है ?