27 साल बाद ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी को मिला कंप्लीशन..लोगों ने मनाया जश्न

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सबसे पहली तैयार हुई हाउसिंग सोसाइटी को कंप्लिशन सर्टिफ़िकेट जारी कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की महाप्रबंधक नियोजन लीनू सहगल ने सर्टिफ़िकेट जारी किया है। अब बिल्डर सोसाइटी ऑक्यूपेंसी सर्टिफ़िकेट प्राप्त करेगी। इसके तुरंत सीनियर सिटिजन हाउसिंग सोसाइटी (Senior Citizen Housing Society) में रहने वाले 845 परिवारों को अपने घरों का मालिकाना हक मिल सकेगा। आपको बता दें कि ऑक्यूपेंसी सर्टिफ़िकेट (Occupancy Certificate) और कंपलिशन सर्टिफिकेट (Completion Certificate) नहीं मिलने के कारण सोसाइटी के फ़्लैट की रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे थे। सोसाइटी के लोगों में इस फैसले के बाद खुशी का माहौल है। सोमवार की दोपहर प्राधिकरण से लेटर आने के बाद निवासियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी ज़ाहिर की। बिल्डर सोसायटी के सचिव यश करण बिसारिया को फूल और गुलदस्ते भेंट किए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद के मॉल में कार सवार युवक ने इंजीनियर का परिवार उजाड़ दिया

Pic Social media

845 फ्लैट बायर्स को मिलेगा अपना हक

यश करण बिसारिया ने कहा कि सीनियर सिटिजन होम कॉम्प्लेक्स का साल 1996 में आवंटन हुआ था। यह सोसाइटी 60,702.84 स्क्वायर मीटर में बनीई गई है। सीनियर सिटिजन हाउसिंग सोसाइटी में 845 फ्लैट्स बने हैं। काफी समय बाद हाउसिंग सोसाइटी को ऑक्यूपेंसी सर्टिफ़िकेट मिला है। अब लोगों के घर की रजिस्ट्री शुरू हो सकेगी। यह सोसाइटी ग्रेटर नोएडा शहर की सबसे पुरानी सोसायटी है। उन्होंने आगे कहा कि जब ग्रेटर नोएडा शहर बसना ठीक से शुरू भी नहीं हुआ था, तभी यह सोसाइटी बनाकर तैयार हो गई थी। यह हाउसिंग सोसाइटी शहर की सबसे पुराना होम कंपलेक्स है।

ग्रेटर नोएडा में रजिस्ट्री का मुद्दा बना मुख्य

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में कई हाउसिंग सोसायटी हैं, जिनकी रजिस्ट्री अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में वह लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लेकर सरकार तक से रजिस्ट्री शुरू करवाने की मांग कर रहे हैं। घरों की रजिस्ट्री ग्रेटर नोएडा शहर का एक मुख्य मुद्दा बना हुआ है। लेकिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में एक मंच के माध्यम से कहा था कि बहुत जल्द गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले सभी लोगों की घर की रजिस्ट्री शुरू कराए जाएगी। इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है।