IPL 2024: बीच सफर हार्दिक का साथ छोड़ेंगे रोहित, इस वजह रहेंगे बाहर

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो गई है। जहां अभी तक कुल 7 मैच खेले जा चुके है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के महत्वपूर्ण खिलाफ खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीच आईपीएल में ही टीम का साथ छोड़ सकते है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: ‘फ़्लाइंग किस’ देना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, लग गया जुर्माना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि आईपीएल (IPL) नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ट्रेड कर इस सीजन के लिए कप्तान बनाया है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया है। रोहित की कप्तानी से हटने के बाद से ही टीम में विवाद की खबर बीच बीच मे बाहर आती रहती है।

लेकिन रोहित शर्मा अब बीच आईपीएल में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का साथ छोड़ देंगे। रोहित ऐसा आगामी टी20 विश्वकप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा और इसके कुछ दिन बाद 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्वकप का आयोजन होगा।

Pic Social Media

टी20 विश्वकप के लिए जय शाह (Jai Shah) ने पहले ही तय कर दिया है कि टीम रोहित की कप्तानी में ही खेलेगी। ऐसे में रोहित वनडे विश्वकप के फाइनल में मिली हार को भूल टी20 विश्वकप देश के नाम करने के लिए आईपीएल के कुछ मैचों से दूर रह सकते है।

गौरतलब है कि हार्दिक की कप्तानी में टीम मुंबई को इस सीजन के पहले मैच में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था। अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का दूसरा मैच 27 मार्च को हैदराबाद से खेलना है जहां हार्दिक की कप्तानी की बड़ी परीक्षा होगी।