टेस्ट चैंपियनशिप का ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल खेलेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल

क्रिकेट WC खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल (IPL) खेलने में बिजी है। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने 5 टेस्ट मैच के सीरीज का ऐलान कर दिया है। जो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेजबानी में खेली जाएगी। खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। वहीं इस सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट भी होगा।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: मैदान पर उतरते ही किंग कोहली का जलवा..बना डाला खास रिकॉर्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में लगातार टेस्ट सीरीज में हराने वाली एकमात्र टीम भारत पहली बार पर्थ में अपने दौरे की शुरुआत करेगी।

इस बार एडिलेड दूसरे टेस्ट (6-10 दिसंबर) की मेजबानी करेगा, जो डे-नाइट होगा। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होने वाला है। बॉक्सिंग डे टेस्ट और नए साल के टेस्ट के स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह मैच मेलबर्न में एमसीजी और सिडनी में एससीजी को सम्मान मिला।

32 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (India And Australia) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आखिरी बार 1991-92 में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था। इसके बाद से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज ही खेल रही है। वहीं कंगारू भी भारत में 4 टेस्ट ही खेलते थे।

Pic Social Media

भारतीय टीम आखिरी बार 2020-2021 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी। उस समय दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले गए थे। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम 8 विकेट से विजयी रही थी। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। चौथा टेस्ट मैच सीरीज को ड्रॉ करवा सकता था, लेकिन ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने इस मैच को 3 विकेट से जीता था। इस तरह टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) के मौजूदा साइकल में भारत ने 9 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 6 में जीत दर्ज की, 2 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म करवाया। भारत का जीत प्रतिशत 68.51 का है। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 8 जीते, 3 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म करवाया।

Pic Social Media

ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 का है। लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। 6 मैचों में न्यूजीलैंड ने 3 जीते और 3 गंवाए। कीवी टीम का जीत प्रतिशत 50 का है। ऐसे में ये सीरीज टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के तरह होगी जहां टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज जीतने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • 22 से 26 नवंबर- पहला टेस्ट- पर्थ (डे टेस्ट)
  • 6 से 10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट- एडिलेड ओवल (डे-नाइट टेस्ट)
  • 14 से 18 दिसंबर- गाबा, ब्रिस्बेन (डे टेस्ट)
  • 26 से 30 दिसंबर- एमसीजी, मेलबर्न (डे टेस्ट)
  • 3 से 7 जनवरी- पांचवां एससीजी, सिडनी (डे टेस्ट)