IPL 2024: ‘फ़्लाइंग किस’ देना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, लग गया जुर्माना

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ‘फ्लाइंग किस’ (Flying Kiss) देना भारी पड़ गया। हर्षित ने हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद ‘फ्लाइंग किस’ किया था। यही नहीं इन दोनों खिलाड़ियों (Players) के बीच मैच के दौरान बवाल होते होते रह गया।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: मैदान पर उतरते ही किंग कोहली का जलवा..बना डाला खास रिकॉर्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

हर्षित पर मैच फीस का जुर्माना लगा दिया गया है। उन्हें इसकी कीमत मैच फीस के जरिए चुकानी होगी। हर्षित और मयंक के बीच मैच के दौरान बवाल होते-होते बच गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के गेंदबाज हर्षित को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।

हैदराबाद (Hyderabad) के लिए मयंक और अभिषेक ओपनिंग करने आए। इस दौरान दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। केकेआर के गेंदबाज काफी दबाव में नजर आ रहे थे। इस बीच केकेआर के लिए छठा ओवर हर्षित राणा लेकर आए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक को आउट कर दिया। मयंक 21 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। मयंक के आउट होने के बाद हर्षित ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया।

कोलकाता (Kolkata) ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए। इस दौरान फिल साल्ट ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए। रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने 35 रनों का योगदान दिया। आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 204 रन ही बना सकी और कोलकाता ने 4 रनों से सीजन की पहली जीत दर्ज की।