IPL 2024: RR का विजयी रथ रोकने उतरेगी RCB, ऐसी होगी प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन में जीत के रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की भिड़ंत आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) से होगी। जहां बेंगलुरु की टीम राजस्थान टीम के लगातार तीसरी जीत के बाद विजयी रथ रोकने के लिए मैदान पर उतरेगी। बेंगलुरु की टीम हर हाल में ये मैच जीतकर अपना पॉइंट टेबल सही करने की कोशिश करेगी।
ये भी पढे़ंः IPL 2024: व्यूअरशिप के टूटे सारे रिकॉर्ड, 10 मैचों को 35 करोड़ लोगों ने देखा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

राजस्थान की बात करें तो यह टीम इस सीजन अपने बेहतरीन फॉर्म से गुज़र रही है। राजस्थान की टीम ने पहले मैच में लखनऊ को 20 रनों से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में दिल्ली को 12 रन से और तीसरे मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई को 6 विकेट से मात दिया था।

वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की बात करें तो बेंगलुरु की टीम को अपने पहले और सीजन के भी पहले मैच में चेन्नई के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा तो दूसरे मैच में वापसी करते हुए पंजाब को 4 विकेट से हराया था। लेकिन इसके बाद बेंगलुरु की टीम को लगातार दो मैचों में हार मिल चुकी है। जिसमे पहले कोलकाता ने 7 विकेट से हराया तो वहीं चौथे मैच में लखनऊ की टीम ने 28 रनों से मात दिया था।

ये भी पढे़ंः IPL 2024: ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, BCCI ने 24 लाख का लगाया जुर्माना

दोनों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में 2023 के आईपीएल में आमने-सामने आई थीं, जिसमें बेंगलुरु ने राजस्थान को सिर्फ 59 रनों पर ऑलआउट कर 112 रनों से जीत दर्ज की थी।

जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। यहां पर हाईस्कोरिंग मैच होते हैं। बॉल बल्ले पर अच्छे पेस और बाउंस के साथ आती है। अभी तक यहां पर आईपीएल के दो मैच हुए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पहली बार 193 और दूसरी बार 185 रनों का स्कोर खड़ा किया था। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिल सकता है।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11

जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित-11


विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।