IPL 2024: व्यूअरशिप के टूटे सारे रिकॉर्ड, 10 मैचों को 35 करोड़ लोगों ने देखा

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियम लीग का 17वां सीजन अपने चरम सीमा पर है और रोज नए-नए रिकॉर्ड भी बन रहे है। अब आईपीएल (IPL) 2024 में दर्शकों ने एक नया रिकॉर्ड (New Record) बना दिया है। शुरुआती 10 मुकाबलों ने लीग के इतिहास में व्यूअरशिप (Viewership) का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। ब्रॉडकास्टर (Broadcaster) के मुताबिक टूर्नामेंट का कुल ‘वॉचटाइम’ 8028 करोड़ मिनट रहा जो पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है।
ये भी पढ़ेः रोहित शर्मा की मुंबई से हो गई थी छुट्टी, इस वजह से नीता अंबानी ने जाने से रोका

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

दर्शकों की संख्या के मामले में आईपीएल (IPL) 2024 ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। Disney Star पर आईपीएल 2024 के पहले 10 मैचों को करीब 35 करोड़ यूजर्स ने देखा है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है। वहीं सीजन के पहले 10 मुकाबलों के दौरान दर्शकों द्वारा मैचों को देखे जाने वाला समय भी 20 प्रतिशत बढ़ गया है।

ब्रॉडकास्ट ऑडियन्स रिसर्च काउंसिल (Broadcast Audience Research Council) द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार आईपीएल (IPL) 2024 के पहले 10 मैचों का वॉच टाइम 8,028 करोड़ मिनट बताया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। आपको बता दें कि Disney Star द्वारा आईपीएल 2024 का प्रसारण 14 अलग-अलग माध्यमों से 10 भाषाओं में किया जा रहा है। प्रसारणकर्ता ने बहरे, गूंगे और दृष्टि बाधित लोगों के लिए सांकेतिक भाषा को भी अमल में लाया है।

आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में पहला मैच 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच खेला गया था। इस मैच में रिकॉर्ड व्यूअरशिप देखने को मिली थी। डिज्नी स्टार के अनुसार, पहले दिन कुल 16.8 करोड़ लोगों ने इस मैच का लुत्फ उठाया था जो एक रिकॉर्ड था।

Pic Social Media

डिज्नी स्टार नेटवर्क (Disney Star Network) पर आईपीएल 2024 के शुरुआती दिन, 1276 करोड़ मिनट का वॉच-टाइम दर्ज किया गया, जो किसी भी आईपीएल सीजन के शुरुआती दिन के लिए सबसे अधिक है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जियो सिनेमा को आईपीएल के पहले दिन 11.3 करोड़ दर्शक मिले थे। तब कहा गया था कि इस बार आईपीएल 2023 के पहले दिन की तुलना में 51% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) में अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से केवल 6 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते हैं। वहीं, 10 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों की जीत हुई। शुरुआती 16 में से 11 मैच घरेलू टीम ने जीते, जबकि पांच मैचों में मेहमान टीमों को जीत मिली।

इस साल आईपीएल (IPL) में अब तक कई रिकॉर्ड्स बन और टूट चुके हैं। इनमें सबसे बड़े स्कोर से लेकर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 27 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 277 रन बनाए थे, जो इस लीग का उच्चतम स्कोर है। वहीं, बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन बनाए, जो कि इस लीग का दूसरा उच्चतम स्कोर है। अब तक टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया है। 26 अर्धशतक लगा चुके हैं और 299 छक्के मारे जा चुके हैं।