भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने बना दिया विश्व कप में नया रिकॉर्ड, ICC हुई गदगद

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत की मेजबानी में खेले गए 13वें विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (Australia defeated India) को हराकर 6वीं बार विश्व कप के ट्रॉफी (Trophy) पर कब्जा जमाया तो वहीं इस विश्व कप में दर्शकों ने आईसीसी (ICC) को मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूदगी से पूरी तरह से गदगद कर दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेः WC की दीवानगी..पेरिस की फ्लाइट टिकट के बराबर अहमदाबाद का किराया

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः गोल्डन बैट पर विराट का कब्जा..गोल्डन बॉल का मालिक कौन बनेगा?
गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England and New Zealand) के बीच मैच की शुरुआत से लेकर 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में फाइनल के बीच तक खेले गए 48 मैच के दौरान दर्शकों ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया जो आज से पहले किसी भी विश्व कप में देखने को नहीं मिला था।
दरअसल विश्व कप के पहले मैच से लेकर ऑस्ट्रेलिया और भारत (Australia and India) के बीच हुए फाइनल मैच तक 48 मैच खेले गए जिस दौरान स्टेडियम में कुल 12,50,307 क्रिकेट प्रेमियों ने स्टेडियम के अंदर बैठ कर मैच का लुफ्त उठाया जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले 2011 के विश्व कप में ही जो भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था उसमें था जो 12,29,826 था इसके अलावा 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए विश्व कप में भी 10,16,420 दर्शकों ने मैदान कर अंदर बैठ कर मैच देखा था।

Pic Social Media

विश्व कप के 48 मैच के दौरान औसत दर्शकों की संख्या पर मैच 26000 रही तो वहीं सबसे अधिक दर्शकों भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए 14 अक्टूबर के मैच के दिन और 19 नवंबर फाइनल के दिन 1,32,0000 दर्शक स्टेडियम में मौजदू रहे।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi