हार्दिक की चोट पर बड़ा अपडेट, अब इन मैचों से होंगे रहेंगे दूर

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है और खबर है कि पांड्या (Pandya) फिलहाल चोट की वजह से पूरी तरह फिट नही हो पाए है और वो 29 अक्टूबर को लखनऊ (Lucknow) में होने वाले मैच से तो पहले ही बाहर हो गए थे पर अब खबर आ रही है कि पांड्या 2 नंबबर को श्रीलंका से होने वाले मैच से भी दूर रह सकते है।

ये भी पढ़ेंः विश्वकप में तीसरा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी 8 विकेट मात

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 1996 के बाद 2023 में इस भारतीय ने नए रूप में पाक तो दी पटखनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांड्या मेडिकल टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनके ठीक होने के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करेगी. ऐसे में पंड्या सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच भी मिस कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, टखने में चोट लगने के बाद से हार्दिक पंड्या NCA में रिकवर कर रहे हैं. जहां उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है. ऐसे में पंड्या के 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप के आखिरी दो लीग मुकाबलों में टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि पुणे के एमसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप के भारत के चौथे लीग मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते समय अपने बाएं टखने में चोट लगने के बाद 30 वर्षीय खिलाड़ी लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। परिणामस्वरूप वह 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ संघर्ष के लिए धर्मशाला में टीम में शामिल नहीं हुए और उन्हें आवश्यक इंजेक्शन के साथ एक विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा इलाज के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ले जाया गया।
इस विश्वकप में भारतीय टीम (Indian team) का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है और मेजबान टीम इंडिया ने अपने शुरुआती पांचों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर कायम है,न्यूजीलैंड के खिलाफ़ पांड्या की गैर मौजूदगी में सूर्यकमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिला था जबकि शार्दुल ठाकुर प्लेयिंग इलेवन से बाहर रहे थे। ऐसे में कप्तान रोहित हार्दिक की गैर मौजूदगी में 6 बैट्समैन और 5 गेंदबाज के साथ ही मैदान पर उतरेंगे।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi