IPL 2024: लखनऊ की कप्तानी छोड़ेंगे केएल राहुल, इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ गया है और अब एक हार और जीत टीम की ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर कर सकता है। लेकिन आईपीएल के प्लेऑफ से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की 2 लगातार 2 हार के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बहुत जल्द बड़ा फैसला ले सकते है।
ये भी पढ़ेः अंपायर से बहस करना सैमसन को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल की कप्तानी पर भी तलवार लटक रहे हैं। आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में एलएसजी बनी हुई है लेकिन पिछले दो मैचों में टीम को जिस तरह से करारी हार मिली है उसके बाद केएल राहुल की कप्तानी अनिश्चित लग रही है। वह लीग के बाकी बचे दो मैचों में कप्तान से हट सकते हैं। उनकी जगह उप कप्तान को कप्तान के तौर पर उतारा जा सकता है। इसके अलावा अब केएल राहुल का इस टीम के साथ आगे बने रहने पर भी संशय है।

हैदराबाद के खिलाफ मैच के खत्म होने बाद लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयन्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें संजीव इस हार के बाद साफतौर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिख रहे थे। जिसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे है कि राहुल लखनऊ की कप्तानी छोड़ किसी और टीम का दामन थाम सकते है।

आईपीएल (IPL) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक है। फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि अगर राहुल बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं होगी।”

ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्ड कप से पहले इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 रन पर पूरी टीम ऑल आउट

राहुल को साल 2022 के सीजन को लेकर प्लेयर ऑक्शन (Player Auction) से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। वहीं इस सीजन टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए राहुल को रिटेन भी अब शायद नहीं किया जाए। लखनऊ को इस सीजन अभी 2 और मुकाबले खेलने बाकी हैं, जिसमें राहुल बतौर बल्लेबाज की भूमिका में खेलते हुए दिख सकते हैं।