वनडे विश्वकप में 5वीं बार उलटफेर का शिकार हुए इंग्लैंड

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने विश्वकप 2023 का सबसे उलटफेर करते हुए 2019 विश्वकप चैंपियन को इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान (Afganistan) की टीम ने 284 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम अफगानिस्तान के स्पिनर के जाल में उलझ गई और पूरी टीम केवल 215 रनों पर ऑल आउट हो गई। दरअसल विश्वकप में इंग्लैंड (England) पहली बार किसी उलटफेर का शिकार नहीं हुआ इससे पहले भी कई दफा उलटफेर का शिकार होकर विश्वकप से बाहर हो चुकी है 2019 की चैंपियन टीम इंग्लैंड।
ये भी पढे़ंः विश्वकप के बीच लोकेश राहुल जीता ये खास ख़िताब

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः World Cup 2023 में बड़ा उलटफेर.. हार गया वर्ल्ड चैंपियन
कब कब हुए उलटफेर का शिकार
इंग्लैंड की टीम सबसे पहले 1992 में उलटफेर का शिकार हुई थी जब जिम्बाब्वे ने उसे लो स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड 9 रन से हार गई थी। उस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा लेकिन इंग्लैंड टीम इस छोटे लक्ष्य भी पीछा नहीं कर सकी और पूरी टीम केवल 125 रनों पर ऑल आउट हो गई।
इंग्लैंड के साथ दूसरा उलटफेर हुआ भारत,पाकिस्तान,श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए 2011 विश्वकप में जब आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराकर विश्वकप का सबसे बड़ा रन चेज किया था। उस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 327 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में आयरलैंड ने 25वें ओवर में 111 रनों पर 5 विकेट खो दिए।

Pic Social Media

लेकिन फिर केविन ओब्रायन क्रीज पर उतरे। 50 गेंदों पर शतक लगाने वाले ओब्रायन ने 63 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। इस पारी की मदद से आयरलैंड ने मैच को आखिरी ओवर में 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

तीसरा उलटफेर भी 2011 विश्वकप में ही हुआ जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर विश्वकप से बाहर कर दिया था। उस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 225 रनों पर ऑल आउट हो गई थी जिसे बाद में बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिए थे और उस मैच में हार के बाद इंग्लैंड विश्वकप से बाहर हो गया था।
इंग्लैंड के साथ चौथा उलटफेर हुआ 2015 में जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए विश्वकप के एक मैच में एक बार फिर से बांग्लादेश ने इंग्लैंड 15 रनों से हरा कार उलटफेर किया था। उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 274 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 260 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Pic Social Media

विश्व चैंपियन इंग्लैंड जब जब उलटफेर का शिकार हुआ है तब तब उस विश्वकप में उनका सफर आगे नहीं बढ़ सका और एक बार फिर से अफगानिस्तान से उलटफेर का शिकार होकर इंग्लैंड की टीम अब मुसीबत में आ गई है और 3 मैच में 2 हार कर पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर अभी काबिज़ है।इंग्लैंड का अब अगला मैच 21 अक्टूबर को मुंबई में साउथ अफ्रीका से है जो अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi