IPL 2024: हैदराबाद के खिलाफ पहली जीत की तलाश में हार्दिक, प्लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलाव

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 8वें मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपने पहले जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में होगा।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: बीच सफर हार्दिक का साथ छोड़ेंगे रोहित, इस वजह रहेंगे बाहर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

मुंबई और हैदराबाद (Mumbai and Hyderabad) ने अपना पहला मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं गेंदबाजी में बुमराह ने विरोधी टीम पर कहर बरपाया था। हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बैटिंग की थी। गेंदबाजी में टी नटराजन ने 3 विकेट झटके थे। ऐसे में दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच सपाट पिच पानी जाती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है पिच स्लो होते जाती है और स्पिनर्स को यहां खासी मदद मिलती है। अब तक कुल इस मैदान में आईपीएल के 71 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने यहां 31 मैच जीते हैं। वहीं टारगेट को चेज करते हुए 40 बार टीमों ने मैच अपने नाम किया है।

आईपीएल (IPL) में मुंबई vs हैदराबाद की अब तक 21 बार टक्कर हुई है। इसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई इंडियंस ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद नौ मैचों में विजयी रहा है। मुंबई के खिलाफ हैदराबाद का सर्वोच्च स्कोर 200 का और न्यूनतम स्कोर 96 रन का रहा है। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मुंबई का सर्वोच्च स्कोर 235 का और न्यूनतम स्कोर 87 रन का रहा है।

Pic Social Media

मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी, डेवाल्ड ब्रेविस की प्रभावशाली पारी और शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा का उपयोगी योगदान उसके लिए सकारात्मक पहलू रहे। मुंबई को एक समय 36 दिन पर 48 रन की जरूरत थी और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाया जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात है तो पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी से एक समय जीत की उम्मीद जगा दी थी। मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।

दोनों टीमों के संभावित-11

सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन।

मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।