गोल्डन बैट पर विराट का कब्जा..गोल्डन बॉल का मालिक कौन बनेगा?

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup:
गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज दोपहर 2 बजे से विश्वकप का फाइनल महामुकाबला मेजबान टीम इंडिया और 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से शुरू हुई वनडे विश्वकप में भारत ने अपने सभी लीग मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) को मात देकर फाइनल में जगह बनाया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लीग के 9 मैच में 7 जीत के बाद सेमीफाइनल के साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। भारत जहां तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने उतरेगा तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) 6वीं बार विश्वकप ट्रॉफी उठाने फाइनल में उतरेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः वर्ल्डकप फ़ाइनल से पहले रंगारंग कार्यक्रम..PM मोदी होंगे चीफ़ गेस्ट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः World Cup 2023 महामुक़ाबला:कंगारुओं से बदला लेंगे इंडियन शेर!
हम बात करेंगे विश्वकप में गोल्डेन बैट और गोल्डेन बॉल के बारे में जो इसबार किसके हाथ लगेगा क्योंकि इस विश्वकप में दोनों ही विभाग काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है ।

गोल्डेन बैट पर विराट का रहेगा कब्जा!

सबसे पहले बात करते है गोल्डेन बैट की क्योंकि इसपर एक बार फिर से 2019 के बाद भारतीय खिलाड़ी का कब्जा रहना तय है। दरअसल अभी तक इस रेस में सबसे आगे भारत के रिकॉर्ड मशीन किंग कोहली 10 मैच में 101.57 की औसत से 711 रन बनाकर पहले स्थान पर काबिज है और उनका गोल्डेन बैट लगभग तय है क्योंकि उनके बाद जो 3 खिलाड़ी है डिकॉक, रचिन रवींद्र और मिशेल है वो पहले ही फाइनल से बाहर हो चुके हैं और अब विराट के बाद सबसे अधिक रन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है जिन्होंने ने 10 मैच 550 रन बनाए है जो विराट से 161 रन पीछे है तो वहीं डेविड वार्नर 10 मैच में 528 रन बनाकर फिलहाल इस रेस में बने हुए है जो विराट से 183 रन पीछे है ऐसे में ये अब लगभग तय है कि गोल्डेन बैट विराट कोहली के ही पास रहेगा।

गोल्डेन बॉल की रेस में भारतीय हावी

गोल्डेन बैट के बाद गोल्डेन बॉल की रेस में भारतीय गेंदबाजों का बोल बाला है जहां शुरुआत के 4 मैच से बाहर रहने वाले मोहम्मद शमी अब 6 मैच में 23 विकेट लेकर इस रेस में सबसे आगे बने हुए है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा 22 विकेट लेकर शमी के बिल्कुल पीछे खड़े। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह भी 18 विकेट लेकर अभी भी गोल्डेन बॉल की रेस में नंबर-3 पर कायम है।

छक्के लगाने में रोहित नंबर-1

वहीं बात अगर इस विश्वकप में सबसे अधिक छक्के लगाने की करे तो उसमें भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है और कप्तान रोहित शर्मा 28 छक्के लगाकर पहले स्थान पर तो डेविड वार्नर और श्रेयस अय्यर 24-24 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर कायम है। इसके अलावा सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में भी इंडियन खिलाड़ियों का दबदबा है और विराट कोहली 64 और रोहित शर्मा 62 चौके लगा टॉप पर कायम है।
ऐसे में आज विश्वकप के फाइनल में गोल्डेन बैट से लेकर गोल्डेन बॉल और सबसे अधिक छक्के लगाने की लड़ाई काफी दिलचस्प होगी जहां भारतीय खिलाड़ी विश्वकप जीतने के साथ साथ सभी जगह अपना दबदबा बनाए रखने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi