IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: भारतीय टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पंजाब के खिलाफ 2 विकेट लेकर नया रिकॉड (New Record) बना दिया। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बने जिन्‍होंने दो विकेट स्‍टंपिंग के जरिये हासिल किए। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2024 के रोमांचकारी 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 रन से मात दी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: भारत का सबसे तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, तूफानी गेंदबाज पर आया ताजा अपडेट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पंजाब किंग्स द्वारा शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद भी निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए और पंजाब किंग्स को 183 रनों का लक्ष्य दे दिया। मैच की दूसरी पारी में SRH के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने अपने पहले ही स्पेल के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इस दौरान तीन ओवर में 15 रन दिए, वहीं एक ओवर मेडन ओवर भी फेका। यह उनका आईपीएल में इतिहास में 13वां मेडन ओवर है और सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर हैं। उसने पहले प्रवीन कुमार ने आईपीएल में कुल 14 मेडन ओवर फेंके हैं। भुवनेश्वर अब एक मेडन ओवर और फेंक देते हैं तो वह लिस्ट में प्रवीन कुमार के साथ पहले स्थान पर आ जाएंगे।

Pic Social Media

सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

  • प्रवीण कुमार – 14 ओवर
  • भुवनेश्वर कुमार – 13 ओवर
  • ट्रेंट बोल्ट – 11 ओवर
  • इरफान पठान – 10 ओवर

ये भी पढ़ेः रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले T20 में बने पहले खिलाड़ी

Pic Social Media

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने प्रभसिमरन सिंह और पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान शिखर धवन को अपना शिकार बनाया। धवन का विकेट दुर्लभ था, लेकिन विकेट के पीछे हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन स्टंपिंग की। शिखर धवन का विकेट आईपीएल इतिहास में ऐसा 9वां मौका रहा, जहां तेज गेंदबाज की गेंद पर बल्‍लेबाज स्टंपिंग आउट हुआ। आईपीएल इतिहास में आठ साल में पहली बार ऐसा कारनामा हुआ। भुवनेश्वर कुमार ने अपना नाम इतिहास की किताबों में दर्ज कराया क्‍योंकि वो आईपीएल इतिहास में दो बल्‍लेबाजों को स्टंपिंग आउट कराने वाले पहले तेज गेंदबाज बने।

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 रन से हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 182 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह 26 रन ही बना पाए। इस हार के साथ ही अंक तालिका में पंजाब किंग्स को नुकसान उठाना पड़ा है। अब उनके नाम पर 5 मैचों में सिर्फ 2 ही जीत दर्ज है। जबकि हैदराबाद 5 मैच में 3 जीत के साथ अभी भी 5वें स्थान पर बनी हुई है।