IPL 2024: भारत का सबसे तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, तूफानी गेंदबाज पर आया ताजा अपडेट

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में अपने तेज गेंदबाजी से लोहा मनवा चुके राजधानी एक्सप्रेस के नाम से फेमस मंयक यादव (Mayank Yadav) पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के तेज गेंदबाज मंयक यादव गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: राजस्थान ने लगाया जीत का चौका, IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

अब उनकी चोट पर बड़ा अपडेट आया है। इस कारण वह महज 1 ओवर गेंदबाजी कर पाए। लेकिन इस तेज गेंदबाज की चोट कितनी गंभीर है? क्या वह लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के आगामी मैच में खेल पाएंगे? इस पर उनके साथी खिलाड़ी कुणाल पंड्या ने पूरी बात बताई है।

कुणाल पांड्या (Kunal Pandya) के मुताबिक, मयंक यादव फिट हैं, यानी अगले मैच में खेलने के आसार हैं। हालांकि, कुणाल पांड्या ने कहा मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है, मगर मैंने उनसे थोड़ी देर बात की, वो ठीक दिखाई दे रहे हैं, यह हमारे लिए अच्छी खबर है।

Pic Social Media

सिर्फ दो-तीन मैच के भीतर ही मयंक ने लगातार 150 मील प्रति घंटे से ज्यादा की गेंदबाजी गति को छूकर सुर्खियां बटोरीं। आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान, यादव ने अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। यहीं नहीं मयंक ने पंजाब किंग्स 155.8 की गेंद फेंकी थी। अपने पहले मैच के दौरान उन्होंने चार ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: DC के खिलाफ पहली जीत की तलाश में MI, सूर्या की वापसी ने बदले समीकरण

Pic Social Media

राजधानी एक्सप्रेस के नाम से फेमस मयंक यादव (Mayank Yadav) ने 21 साल की उम्र में इतिहास रच दिया क्योंकि वह आईपीएल के इतिहास में अपने पहले दो मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले पहले गेंदबाज बन गए।