सरफराज तुस्सी ग्रेट हो…बेटे को डेब्यू करते देख रोने लगे पिता

क्रिकेट WC खेल

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले स्टेडियम में मौजूद लगभग सभी दर्शकों की आंखे नम हो गई जब डेब्यू मैन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के पिता ने अपने बेटे को डेब्यू करते देख खुशी के आँशु रोने लगे। बेटे सरफराज ने भी अपने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया और पहले ही टेस्ट में शानदार फिफ्टी लगा डाली।
ये भी पढ़ेंः विराट के दोस्त ने क्रिकेट को कहा अलविदा, धोनी को मानता था आदर्श

Pic Social media

26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने आज राजकोट (Rajkot) टेस्ट में डेब्यू किया और डेब्यू के समय उनके पिता नौशाद खान और पत्नी रोमाना जहूर भी मैदान पर मौजूद थी। सरफराज को जैसे ही टेस्ट कैप मिला वह दौड़कर अपने पिता के पास गए और उनके गले लग गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यही नहीं पत्नी रोमाना जहूर की आंखों से भी खुशी के आंसू छलक पड़े।

दरअसल सरफराज खान के यहां तक के सफ़र में उनके पिता का बहुत ही अहम रोल रहा है। क्रिकेटर रह चुके सरफराज के पिता नौशाद बेटे के कोच भी रहे हैं। नौशाद ने सरफराज को एक परिपक्व खिलाड़ी बनाया है। जो कभी ना हार मानने का जज्बा रखता है।

Pic Social media

पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय स्क्वॉड (Indian squad) में जगह नहीं मिल रही थी। लेकिन जैसे ही सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट ने मौका मिला उन्होंने ने बखूबी इसे भुनाया और 66 गेंदों में तेज तर्रार 62 रन की पारी खेल डाली जिसमे 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। सरफराज ने सिर्फ 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। बेटे की इस उपलब्धि पर स्टेडियम में बैठे उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उनके चेहरे पर जो मंद मुस्कान थी, उससे साफ पता चल रहा था कि उन्हें कितनी संतुष्टि मिली है, क्योंकि इस दिन को देखने के लिए उनकी आंखें तरस गई थी।

Pic Social media

बता दें कि सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास करियर में दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम (Indian team) में जगह बनाई है। उन्होंने अब तक खेले 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। इस बीच में उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक आए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन रहा है। 2020 के बाद तो सरफराज के बल्ले से रनों की बरसात हुई है। सरफराज ने 2020 के बाद 34 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 84.42 की औसत से 3377 रन बनाए हैं। 13 शतक उन्होंने 2020 के बाद ही लगाए हैं।

Pic Social media