IPL 2024: हार्दिक को गाली देने वालों की होगी गिरफ्तारी! MCA ने कह दी बड़ी बात

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) लगातार विवादों से गुजर रही है और अब इसी बीच कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हार्दिक को लेकर कई आपत्तिजनक नारे लगाए थे ऐसे में ये खबर आई थी कि अब उन सभी दर्शकों पर कार्यवाई होगी जिन्होंने ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: KKR का मुख्य गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर, 16 साल के युवा की हुई एंट्री

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि एक अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम राजस्थान मैच में हूटिंग करने वालों के खिलाफ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) सख्त कार्रवाई करेगा। हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। एमसीए ने इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसका खंडन किया है।

अब एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों ने इन दावों का खंडन किया है। उनका कहना है कि आगामी मैच के लिए कोई खास निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, एमसीए स्टेडियम में दर्शक व्यवहार के संबंध में बीसीसीआई के निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आईपीएल या घरेलू मैचों सहित सभी क्रिकेट मैचों में व्यवस्था बनी रहे।

Pic Social Media

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने स्पष्ट कर दिया है कि वानखेड़े में मैच के दौरान किसी खिलाड़ी को सपोर्ट करने या उसके खिलाफ हूटिंग करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। एमसीए ने कहा, “ऐसी अफवाहें हैं कि एमसीए ने उन लोगों के खिलाफ सुरक्षा के निर्देश दिए हैं जो रोहित (Rohit) का समर्थन करते हैं या हार्दिक की आलोचना करते हैं, यह गलत और आधारहीन अफवाहें हैं, कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।”

Pic Social Media

गौरतलब है कि रोहित (Rohit) को कप्तानी से हटाने के बाद जबसे हार्दिक (Hardik) के हाथों मुंबई की कमान गई है तभी से दोनों खिलाड़ियों के फैंस में अलग अलग तरह की नाराजगी देखने को मिली है। अब मुंबई के शुरुआती 2 मैच में हार के बाद फैंस रोहित को वापस कप्तान बनाये जाने की मांग करने लगे है।

यही वजह है कि गुजरात के इस खिलाड़ी को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। रोहित के फैंस हार्दिक को सोशल मीडिया पर निशाने पर ले रहे हैं। यहां तक कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान हार्दिक को हूटिंग का भी सामना करना पड़ा था।