IPL 2024 की सबसे बड़ी भिंड़त आज, MI के सामने CSK की चुनौती

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 29वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की चुनौती होगी। आईपीएल के 17वें सीजन में जहां ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई की टीम 5 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट टेबल (Point Table) में तीसरे स्थान पर है तो वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम अपने शुरुआती 3 मैच हारकर वापसी करते हुए लगातार 2 जीत के साथ अब पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ेः जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, RCB के खिलाफ 5 विकेट लेकर तोड़ा कई रिकॉर्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। दोनों के नाम 5-5 ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 20 मैच मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं। वहीं, चेन्नई को मुंबई के खिलाफ 16 जीत मिली हैं।

वानखेड़े में दोनों टीमें 12 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से मुंबई ने सात और चेन्नई ने पांच मुकाबले जीते हैं। हालांकि, दोनों टीमों के बीच पिछले दो मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई ने दोनों में जीत हासिल की है। सीएसके ने ये दोनों मैच चेज करते हुए जीते हैं। ऐसे में आज चेन्नई की टीम मुंबई के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीतने उतरेगी।

मुंबई के लिए सीजन की शुरुआत खराब रही थी। उसने लगातार तीन मैच गंवाए थे। लेकिन टीम फिर लय में लौटी और अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं, सीएसके की टीम ने शुरू में अपने दोनों मुकाबले जीते। इसके बाद दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कोलकाता को हराकर सीएसके की टीम जीत की पटरी पर वापस आई।

Pic Social Media

मुंबई टीम (Mumbai Team) की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की वापसी के बाद से टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत हुआ है। ईशान किशन और रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। तिलक वर्मा भी अच्छे शॉट्स खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे और वह फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। गेराल्ड कोएत्ज़ी थोड़े महंगे जरूर रहे हैं, लेकिन विकेट निकालने में कामयाब हुए है।

ये भी पढ़ेः IPL2024: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

चेन्नई टीम (Chennai Team) की बात करें तो कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई की गेंदबाजी शानदार रही थी। हालांकि, उससे पहले हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ सीएसके के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे। मुंबई की बैटिंग काफी मजबूत है। ऐसे में तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। वानखेड़े इन दोनों का होम ग्राउंड भी है। शिवम दुबे की बल्लेबाजी पर सबकी नजरें होंगी।

Pic Social Media

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल। (इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: सूर्यकुमार यादव)।

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना। (इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: शिवम दुबे)।