इंटरनेशनल क्रिकेट में मैथ्यूज हुए टाइम आउट,बांग्लादेश की होने लगी थू-थू

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Worldcup: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्वकप के 38वें मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच में टाइम आउट दिया गया जिसको लेकर सोशल मीडिया (social media) पर बांग्लादेश (bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन की आलोचना शुरू हो गई।
ये भी पढ़ेः भारत ने द.अफ्रीका को 243 रन से हराया,15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः बर्थडे बॉय कोहली ने बनाया 49वां शतक,सचिन के बराबर पहुँचे
दरअसल पहले बैटिंग कर रही श्रीलंका के टीम का जब 24.2 ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरा तब उसके बाद मैथ्यूज बैटिंग करने के लिए आये लेकिन हेलमेट में दिक्कत के चलते उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया। हालांकि मैथ्यूज ने अपनी पहली गेंद का सामना नहीं किया था। समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद मैथ्यूज को तीन मिनट पूरे हो गए थे और उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली थी।

Pic Social Media

इसी के चलते विरोधी कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज के टाइम आउट की अपील कर दी। हालांकि शाकिब की अपील के बाद मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब को टूटा हेलमेट भी दिखाया, जिसकी वजह ले उन्हें पहली गेंद खेलने में समय लग गया। लेकिन शाकिब ने अपने फैसले को नहीं बदला। इस तरह मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने।
इस घटना के बाद मैच में कमेंट्री कर रहे है कमेंटेटर से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह साकिब के इस अपील की आलोचना शुरू हो गई और उस घटना को क्रिकेट को शर्मसार कराने वाली घटना बताई गई।

Pic Social Media

ये है टाइम आउट का पूरा नियम
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC के मुताबिक, बल्लेबाज़ के आउट या रिटायर होने के बाद अगले आने वाले बल्लेबाज़ को हर हाल में 3 मिनट के अंदर गेंद का सामना करना होगा, नहीं तो बल्लेबाज़ को आउट दे दिया जाएगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi