चोटिल हार्दिक पांड्या हुए फिट

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 17वें मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए जिसके बाद से वो गेंदबाजी के लिए फील्ड पर दोबारा नहीं उतरे लेकिन हार्दिक दूसरी पारी शुरू होते होते पूरी तरह फिट हो गए है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में मैच के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी करते वक्त इंजर्ड हो गए। अपने फॉलो थ्रू में पंड्या का बायां पैर इस तरह मुड़ा कि वह दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए और मजबूरन मैदान छोड़कर जाना पड़ा। बाद में विराट कोहली ने उनके ओवर की बची तीन गेंदें फेंकी। इससे पहले अपनी बैक इंजरी के चलते हार्दिक लंबे समय तक मैदान से बाहर थे। वापसी के बाद वह गेंदबाजी भी नहीं करते थे।
ये भी पढ़ेंः Worldcup-2023 न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन हराया

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः विश्वकप में उलटफेर.. टीम इंडिया पर भी ख़तरा?
हार्दिक पांड्या अपना पहला और पारी 9वां ओवर फेंकने आए तब शुरुआती तीन गेंदों में ही दो चौके लग गए। तीसरा शॉट रोकने के चक्कर में हार्दिक ने अपने पैरों का इस्तेमाल करना चाहा और इसी चक्कर में उनका टखना बुरी तरह मुड़ गया। कुछ देर लंगड़ाने के बाद उन्होंने अपना ओवर जारी रखने की कोशिश की, लेकिन रनअप में उन्हें काफी दर्द हो रहा था। फिजियो मैदान पर आया, कुछ देर के लिए मुकाबला थमा रहा, लेकिन हार्दिक की हालत गेंदबाजी लायक नहीं थी। ऐसे में वह अपने उपचार के लिए ड्रेसिंग रूम लौट गए।
गौरतलब है कि पांड्या के चोटिल के बाद हर क्रिकेट प्रेमी यही प्राथना कर रहे थे कि पांड्या की चोट ज्यादा गंभीर न हो क्योंकि विश्वकप में अभी बड़े मुकाबले बाकी है और हार्दिक का पूरी तरह से फिट रहना बहुत जरुरी है। हार्दिक पांड्या ने इस विश्वकप में अभी तक 5 विकेट लिए हैं और सबसे जरूरी बात की कप्तान रोहित शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) से ज्यादा हार्दिक पांड्या को बोलिंग में तरज़ीह दे रहे है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi