विश्वकप में उलटफेर.. टीम इंडिया पर भी ख़तरा?

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

World Cup: भारत की मेजबानी में हो रहे विश्वकप में अफगानिस्तान (Afganistan) और नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ 2 बड़ी टीमों की हार के बाद भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा बयान सामने आया है।
विराट कोहली ने बांग्लादेश मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि विश्वकप में कोई भी बड़ी टीम नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भी आप अपना ध्यान केवल बड़ी टीमों के तरफ रखते है तो ऐसी निराश हाथ लगती है।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप क्रिकेट के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा की लंबी छलांग
विराट कोहली का ये बयान तब आया जब विश्वकप के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने 2019 विश्वकप की विजेता टीम इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर पहला उलटफेर किया जबकि ठीक उसके 48 घन्टे बाद ही नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर दूसरा उलटफेर किया।
विराट कोहली ने इसके अलावा बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की जमकर तारीफ़ की और कहा कि “इन वर्षों में मैंने उनके खिलाफ बहुत खेला है। उनके पास अद्भुत नियंत्रण है। वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं, बल्लेबाज को धोखा देना जानता हैं और काफी किफायती भी है।”
इसके अलावा शाकिब अल हसन ने किंग कोहली कि भी तारीफों के पुल बांधे और कहा कि वह एक विशेष बल्लेबाज है, शायद आधुनिक युग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं कि उसे 5 बार आउट कर सका। निस्संदेह, उनका विकेट लेने से मुझे बहुत खुशी होगी।’

Pic Social Media

गौरतलब है कि कल दोपहर 2 बजे से पुणे में बांग्लादेश का मुकाबला टीम इंडिया से है। टीम इंडिया इस मैच में बांग्लादेश को हराकर विश्वकप में अपनी चौथी जीत दर्ज करने उतरेगी तो वहीं बांग्लादेश की कोशिश रहेगी कि भारत को हराकर एक और उलटफेर किया जाए।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi