Worldcup-2023 न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन हराया

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 16वें मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों के बड़े अंतर से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड पॉइंट टेबल में भारत (India) को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुँच गया है। चेन्नई (Chennai) के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए।
ये भी पढ़ेंः Worldcup 2023 में दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा की लंबी छलांग
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका 30 रनों पर लगा जब फॉर्म में चल रहे हैं डेवोन कॉनवे सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन चले गए लेकिन इसके बाद विल यंग 54 और रचिन रवींद्र 34 ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड टीम को एक के बाद एक 3 झटके लगे और 110 के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए जिसके बाद ऐसा लगा कि विश्वकप में एक और उलटफेर देखने को मिलेगा।
लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स 71 रन और कप्तान टॉम लाथम 68 रन ने पारी को बखूबी संभाल और टीम का स्कोर सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 144 रनों को शानदार पार्टनरशिप की।इन दोनों के अलावा मार्क चापमैन ने भी लास्ट के कुछ ओवर में हाथ खोलते हुए 12 गेंद में 25 रनों की तेज पारी खेली।
अफगानिस्तान के तरफ से नवीन-उल-हक और अजमतुल्लाह ने 2-2 विकेट तो राशिद खान और मूजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट लिए।

Pic Social Media

289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत से ही बिखरती हुई नज़र आई और पूरी टीम सिर्फ 139 रनों पर ढ़ेर हो गई। अफगानिस्तान के तरफ से रहमत शाह 36 रन और अजमतुल्लाह 27 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नही सकता और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम ढ़ेर हो गई।
न्यूजीलैंड के तरफ से लोकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 2 और हेनरी तथा रविन्द्र को 1-1 विकेट मिले।न्यूजीलैंड के तरफ से शानदार पारी खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। न्यूजीलैंड टीम का अब अगला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मेजबान टीम इंडिया से होना है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi