KKR ने दर्ज की रोमांचक जीत, क्लासेन के छक्कों पर भारी पड़ा रसेल पावर

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

KKR vs SRH: आईपीएल के 17वें सीजन के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने हैदराबाद बाद को रोमांचक मैच में 4 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। हेनरी क्लासेन (Henry Classen) ने हैदराबाद के लिए 29 गेंदों में 63 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम (Team) को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: मैदान पर उतरते ही किंग कोहली का जलवा..बना डाला खास रिकॉर्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

वहीं कोलकाता के तरफ से पूरे मैच में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russel) छाए रहे और पहले बल्लेबाजी में 64 रनों की पारी खेली फिर गेंदबाजी में भी 2 विकेट लेकर टीम को पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रसेल ने अपनी पारी में 25 गेंद खेली और कुल 7 छक्के और 3 चौके लगाए। इसके अलावा कोलकाता के तरफ से फिल साल्ट तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाने में कामयाब हुए।

कोलकाता के तरफ से रसेल और साल्ट के अलावा रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 15 गेंदों पर 23 रन और रमनदीप ने 17 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 35 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में फ्लॉप साबित हुए और बिना खाता खोले पवेलियन चले गए। हैदराबाद के तरफ से नटराजन ने 3 विकेट लिए जबकि मयंक मार्कंडेय को दो सफलता मिलीं। वहीं, पैट कमिंस ने भी एक विकेट चटकाया।

Pic Social Media

कोलकाता (Kolkata) के तरफ से मिले 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने आखिर समय तक लड़ाई लड़ी लेकिन अंत में एक रोमांचक मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के तरफ से मयंक अग्रवाल 32 रन और अभिषेक शर्मा 32 रन के तेज शुरुआत देते हुए 60 रनों की तेज शुरुआत दी लेकिन इसके बाद बीच बीच विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा है। और 111 पर 4 विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका के धांसू बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से कुल 63 रनों की पारी खेलकर मैच के अंतिम समय तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 128 रन था। तब क्लासेन (Classen) 18 रन और अब्दुल समद दो रन बनाकर क्रीज पर थे। 17वें ओवर में समद बाउंड्री के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वह 15 रन बना सके। 17 ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 149 रन था। फिर शाहबाज अहमद बैटिंग के लिए आए। आखिरी तीन ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में क्लासेन-शाहबाज ने गियर बदला और इस ओवर में 21 रन बटोरे।

Pic Social Media

यह ओवर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) ने किया था। इसके बाद 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी के लिए आए और उनके ओवर में क्लासेन-शाहबाज ने 26 रन बटोरे। क्लासेन ने 25 गेंद पर अर्धशतक भी पूरा किया। आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और 22 साल के हर्षित राणा गेंदबाजी के लिए आए और राणा ने अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई।