India’s Youngest Billionaire: 27 साल की उम्र में पर्ल कपूर नया इतिहास रच दिया है।
India’s Youngest Billionaire: भारत में बड़े से लेकर छोटे शहरों तक अरबपति उद्योगपतियों (Billionaire Industrialists) की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, और खास बात यह है कि यंग एंटरप्रिन्योर (Young Entrepreneur) भी तेजी से बढ़ रहे हैं। युवा बिजनेसमैनों (Young Businessmen) में भाविश अग्रवाल, सचिन बंसल, बिन्नी बंसल, रितेश अग्रवाल जैसे नाम तो आपने सुने होंगे, लेकिन एक और युवा उद्योगपति ने 27 साल की उम्र में नया इतिहास रच दिया है। इस युवा का नाम है पर्ल कपूर (Pearl Kapoor), जो भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Merging Scam: एक कॉल और आपकी लाइफ हैक..क्या है Merging Scam?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि पर्ल कपूर (Pearl Kapoor) ने अपने स्टार्टअप Zyber 365 से भारतीय उद्योग जगत में धमाल मचाया और महज 27 साल की उम्र में देश के सबसे युवा अरबपति का खिताब अपने नाम किया। Zyber 365 एक वेब और एआई-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम स्टार्टअप है, जो अब यूनिकॉर्न कंपनी का दर्जा हासिल कर चुका है। पर्ल कपूर की कुल संपत्ति 1.1 अरब डॉलर (लगभग 9,129 करोड़ रुपये) है, और उनके पास अपनी कंपनी के 90% शेयर हैं।
कौन हैं पर्ल कपूर?
पर्ल कपूर (Pearl Kapoor) Zyber 365 के संस्थापक हैं, और वे वेब3 प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक प्रर्वतक (Innovator) के रूप में पहचाने जाते हैं। पर्ल ने अपनी शिक्षा क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी, लंदन से इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में की। Zyber 365 को शुरू करने से पहले पर्ल ने फाइनेंशियल एडवाइजर और एंटियर सॉल्यूशंस के बिजनेस एडवाइजर के तौर पर भी काम किया।

ब्लॉकचेन, एआई और साइबर सिक्योरिटी का कंवर्जेंस
पर्ल कपूर (Pearl Kapoor) का उद्देश्य ब्लॉकचेन, एआई और साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) जैसी तकनीकों का कंवर्जेंस करना है, यानी इन तकनीकों को मिलाकर ऐसे समाधान तैयार करना जो जनता को और सशक्त बनाए। पर्ल कपूर ने अपना कारोबार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है, और उनके प्रयासों से भारतीय युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बने हैं।

ये भी पढ़ेः Uber Cab में बैठी महिला की हर जगह हो रही तारीफ़..वीडियो वायरल
कैसे बनी पर्ल कपूर की सफलता की कहानी?
पर्ल कपूर (Pearl Kapoor) ने बहुत कम उम्र में न केवल एक सफल व्यवसायी के रूप में पहचान बनाई, बल्कि अपने स्टार्टअप के जरिए भारतीय तकनीकी उद्योग में एक नई दिशा भी दिखाई है। उनका सफर हर युवा एंटरप्रिन्योर (Young Entrepreneur) के लिए प्रेरणा देने वाला है, जिन्होंने किसी भी बाधा को चुनौती के रूप में लिया और सफलता हासिल की।