Weather Alert: Delhi-NCR के मौसम को लेकर IMD की चेतावनी पढ़ लीजिए
Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए मौसम विभाग ने खतरनाक अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग (Safdarjung) में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले 3 सालों में मार्च का सबसे ज्यादा तापमान है। बता दें कि इससे पहले 31 मार्च 2022 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया था।
ये भी पढ़ेंः LIC Scheme: LIC की जबरदस्त स्कीम.. 1 लाख लगाओ..ज़िंदगी भर पेंशन पाओ!

आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले तीन दिन तेज धूप और गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार को हवा की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने का अनुमान है। इससे तापमान में तीन डिग्री तक कमी देखने को मिल सकती है। आज से 29 मार्च के बीच हल्के बादल भी दिखाई दे सकते हैं, जो गर्मी से कुछ राहत दे सकते हैं। वहीं आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कैसा रहेगा अप्रैल में मौसम
आपको बता दें कि मौसम विभाग (Meteorological Department) के अलर्ट के मुताबिक 30 और 31 मार्च को तापमान में आंशिक तौर पर कमी आने के संकेत हैं। हालांकि, अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में तापमान चरम पर पहुंचने का पूर्वानुमान है। फिलहाल, तेज हवाओं के कारण से कुछ राहत मिल सकती है। इसके बावजूद तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच बना रहेगा।
ये भी पढे़ंः Uber: Uber बाइक-टैक्सी से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
मौसम जानकारों का कहना है कि इस साल मार्च (March) में औसत तापमान सामान्य से ज्याद रह सकता है। दिल्ली में मार्च आमतौर पर शुष्क रहता है, लेकिन इस बार बारिश की कमी और गर्म हवाओं ने हालात को और चुनौतीपूर्ण बना दिया। लोगों को सलाह दी गई है कि वे दिन के समय बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें और पर्याप्त पानी पीते रहें।
AQI बहुत खराब
इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज गुरुवार सुबह छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 322 है। आपको बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।