पैरों में काला धागा बांधने से पहले जानें ये नियम, वरना होंगी कई समस्याएं

Trending Vastu-homes

Black Thread Rules: हम में से ज्यादातर लोग अपने हाथ और पैरों में काला धागा ( Black Thread) बांधते हैं। कई तो बस शौक को पूरा करने के लिए बांध लेते हैं तो कई लोगों का ये मानना रहता है कि इससे बुरी नजर नहीं लगती है। लेकिन ज्योतिष विद्वानों की मानें तो Black Thread यानी की काला धागा पहनने से सबको एक जैसे फल नहीं मिलते हैं।

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें गलती से भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए वरना उनके घर में कई सारी बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में जानते हैं कि किन किन लोगों को काला धागा ( Black Thread) बांधना चाहिए और किन लोगों को नहीं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

काला धागा ( Black Thread) बांधने के फायदे

वैसे तो पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से मान्यता अनुसार बहुत फायदा होता है। यदि अंगूठे में काला धागा पहन लेते हैं तो हर तरह की नेगेटिव एनर्जी आपसे दूर रहती है। साथ ही आप बुरी नजर ( Evil Eye) से भी खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। पैर में काला धागा ( Black Thread) बांधने से आपकी सेहत भी दुरुस्त रहती है। काला धागा बांधने से आप हर तरह की बुरी नजर से बचे हुए रहते हैं।

यह भी पढ़ें: इन पेड़ों को घर में ना लगाएं…धन पेड़ों को लगाने की सही दिशा क्या?

जानिए कि किन लोगों को काला धागा ( Black Thread) नहीं पहनना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृश्चिक और मेष राशि के जातकों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए। क्योंकि इन दोनों ही राशि के स्वामी मंगल देव हैं, जिनका रंग लाल होता है। मान्यता मुताबिक मंगल का काले रंग से बैर है। ऐसे में मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को काला धागा या काला कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। इस राशि के जातक लाल रंग के धागे को धारण कर सकते हैं। इससे उन लोगों पर मंगल की कृपा भी बरसती है।

काला धागा ( Black Thread) बांधने के क्या क्या हैं नियम

पैर के अंगूठे में काला धागा पहनते हुए इस बात का ध्यान रखें कि धागे को हमेशा गांठ लगाकर ही बांधे और वो भी केवल शनिवार के दिन। शनिवार का दिन शनि देव जी को समर्पित होता है। इस दिन काला धागा धारण करने से परिणाम अच्छे मिलते हैं।

साथ ही काले धागे में आप दो, चार या छ के घेरे में बांधना शुभ होता है। अगर आप हाथ में काला धागा बांधते है तो पैरों में पहनने की जरूरत नहीं है। आपने जिस हाथ में काला धागा बांधा है उसमें फिर भूलकर भी किसी और रंग के धागे को न बांधे।

READ: Vastu Tips, Astro Tips, Black Thread, Black Thread Rules, Kala Dhaga, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi