Auto Expo 2025

Auto Expo 2025: विदेशी कारों के दीदार के लिए हो जाएं तैयार..ये रही पूरी डिटेल

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Auto Expo 2025 का होने जा रहा है आयोजन, पढ़ लीजिए पूरी डिटेल

Auto Expo 2025: अगर आप भी विदेशी कारों (Exotic cars) के दीवानें हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि देशभर में पिछले कुछ समय से कारों की मांग बढ़ती ही जा रही है। इसे देखते हुए दुनियाभर के वाहन निर्माता भारतीय बाजार में अपने कई बेहतरीन उत्‍पादों को ऑफर कर रहे हैं। दूसरे देशों के मुकाबले कुछ कंपनियों के लिए भारत सबसे बड़े और महत्‍वपूर्ण बाजारों में से एक है। भारत और दुनिया के कई निर्माता अपने नए उत्‍पाद और तकनीक को इस बार भी Bharat Mobility 2025 में पेश करने की योजना बना रहे हैं। भारत (India) मोबिलिटी में आयोजित होने वाले Auto Expo 2025 को देखने के लिए किस तरह से Ticket खरीदी जा सकती है। इसकी शुरुआत कब होगी। क्‍या टाइमिंग (Timing) होगी आइए इसे विस्तार से जानते हैं…

ये भी पढे़ंः Toll Tax: अच्छी खबर..इन रूटों पर नहीं भरना होगा टोल टैक्स

Pic Social Media

17 से 22 जनवरी के बीच होगा Bharat Mobility 2025

आपको बता दें कि Bharat Mobility Global Expo 2025 के दूसरे संस्‍करण का आयोजन 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच होने जा रहा है। इसमें 3 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। भारत मोबिलिटी में ही Auto Expo 2025 का भी आयोजन होगा।

कहां होगा आयोजन

सरकार की तरफ से भारत मोबिलिटी के दूसरे संस्‍करण में आयोजित होने वाले Auto Expo 2025 को दिल्‍ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जाएगा। यहीं पर देश और दुनिया की प्रमुख वाहन निर्माताओं की तरफ से नई कारों, स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा।

जानिए कैसे मिलेगी एंट्री

Auto Expo 2025 को देखने के लिए अगर आप भी जाना चाह रहे हैं तो आप Bharat Mobility 2025 की वेबसाइट पर जाकर Visitor Registration के फॉर्म को ऑनलाइन भर दें। जिसके बाद आप ऑटो एक्‍सपो 2025 में बिना परेशानी एंट्री ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Kaise Bane Karodpati: 15 साल में करोड़पति बनने का फार्मूला पढ़िए

जान लीजिए कितनी की होगी टिकट

भारत मोबिलिटी 2025 के तहत ही ऑटो एक्‍सपो 2025 का आयोजन हो रहा है। ऐसे में कोई भी व्‍यक्ति इसे देखने के लिए जा सकता है। इसकी टिकट (Auto Expo 2025 tickets) के लिए किसी भी तरह का फीस नहीं ली जा रही है। यह पूरी तरह से फ्री रहेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आम लोग कब से कर सकेंगे एंट्री

ऑटो एक्‍सपो 2025 का आयोजन वैसे तो 17 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा। लेकिन आम लोगों के लिए इसे 19 जनवरी से खोला (Auto Expo 2025 public entry) जाएगा। 19 से 22 जनवरी 2025 के बीच सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे के बीच (Auto Expo 2025 timing) एक्‍सपो को विजिट किया जा सकता है।