नोएडा के इस पॉश सेक्टर में लोग शाम को घरों में क़ैद रहने को मजबूर..जानिए क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के एक पॉश सेक्टर में लोग शाम के समय घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) द्वारा तैयार किया गया सुपर-डुपर हिट पार्क वेदवन पार्क (Vedavan Park) लोगों को खूब भा रहा है। इस पार्क के खुलने के बाद ही यहां दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत पूरे भारत के लोग आ रहे हैं। यह एकमात्र वेद थीम का पार्क है। जब यह पार्क पहले खोला गया था तो इसमें फ्री एंट्री थी। इसके बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए पार्क में एंट्री फीस लगा दी गई। लेकिन यहां पहुंचने वाली भीड़ के कारण सेक्टर-78 की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुबह और शाम के समय भारी जाम जैसी स्थिति बन जाती है। अब इसी जाम को खत्म करने के लिए अथॉरिटी ने प्लान तैयार किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: समस्या है तो समाधान भी है: नेफोवा

Pic Social media

सिंगल लेन पर फंस रहा ट्रैफिक

प्राप्त सूचना के अनुसार, सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क के रास्ते में लगने वाले जाम का झाम समाप्त करने के लिए नोएडा अथॉरिटी तैयारी कर रही है। फिलहाल यहां पर बीच रास्ते में हर शाम खासकर वीकेंड पर भारी जाम लग जाता है। इसका कारण सेक्टर-78-79 ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) से वेदवन पार्क को जाने वाली लगभग 150 मीटर सड़क सिंगल लेन की है। दोनों ओर आने वाली दो लेन सड़क का ट्रैफिक इस सिंगल लेन पर रुक जाता है। यह सड़क सिंगल होने की वजह है यहां पर जमीन न मिलना। इसका कारण यहां पर जो किसान हैं, वह अथॉरिटी को जमीन देने को तैयार नहीं है और अपने मुद्दों पर कोर्ट चले गए हैं।

जाम से सोसाइटी का गेट तक नहीं खुल पाता

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ लोकेश एम ने इस परेशानी को संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि सिविल और भूलेख विभाग इन किसानों से बातचीत करके और किसान से समझौते के आधार पर जमीन लें। अब यह विभाग अगले हफ्ते अथॉरिटी को जमीन न देने के लिए कोर्ट गए किसान से बातचीत शुरू करेंगे। जाम की वजह से पार्क जाने वाले लोगों के साथ यहां के निवासी भी परेशान हो रहे हैं। सेक्टर-79 की एलीट गोल्फ ग्रीन सोसाइटी (Elite Golf Green Society) का मेन गेट भी जाम के कारण नहीं खुल पाता है। इस जमा की वजह से तो सोसाइटी के लोग भी नहीं निकल पाते हैं। आस-पास की जो सोसाइटी हैं उनके निवासी भी इस जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR सावधान! अगले 2 महीने तक लगेगा ज़बरदस्त जाम!

Pic Social media

डबल लेन होने से खत्म हो जाएगी समस्या

अगर यह 150 मीटर लंबी सिंगल रोड डबल हो जाए तो यहां पर बगैर रुके ट्रैफिक निकल जाएगा। और जाम की परेशानी समाप्त हो जाएगी। यह काम पिछले कई साल से नहीं हो पा रहा है। शाम के अलावा भी इस सिंगल रोड पर सुबह भी पीक आवर में ट्रैफिक दबाव बढ़ने से जाम लग जाता है। सेक्टर-79 की एलीट गोल्फ ग्रीन सोसाइटी के गेट के सामने ही यह सड़क सिंगल लेन में है। यहां पर सड़क के बगल में एक नाला भी है। लोग घंटों इसी सड़क पर फंसे रहते है।